Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़आदर्श गौठान के रूप में बरमकेला ब्लॉक के हिर्री गौठान को मंत्री...

आदर्श गौठान के रूप में बरमकेला ब्लॉक के हिर्री गौठान को मंत्री उमेश पटेल ने किया पुरस्कृत

बरमकेला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार जिला स्तर पर हिर्री गोठान को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। जिसे कृषि विभाग द्वारा उकृष्ट गौठन के लिए चयन की गई थी। समारोह में उत्कृष्ट गौठान से संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं गौठान समिति के अध्यक्ष को मुख्य अतिथि द्वारा 25000 का चेक, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरवा घुरवा बारी पर बीते साढ़े तीन सालों में काफ ी काम चल है। इस योजना की सफ लता को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार इसका विस्तार करती जा रही है। योजना में शामिल लोगो का उत्साह बढऩे के लिए अब सरकार ने राज्य एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट गौठानों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुरस्कृत एवं सम्मानित कियया है। जिसमें कृषि विभाग बरमकेला ने आदर्श गोठान हिर्री को प्राथमिक ढ़ांचा, गोबर क्रय और कम्पोस्ट उत्पादन, विविध आजीविका के अलावा स्वावलंबन को आधार मानते हुए उत्कृष्ट गोठान के लिए चयन किया।

यह अवार्ड छ.ग. शासन के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के हाथों प्रदान किया गया। जिलास्तरीय उत्कृष्ट गोठान हेतु गोठान समिति के अध्यक्ष तोषण मालाकार , वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रोहित पटेल, और ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी प्रवीण पटेल को 25000 का चेक , प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने एसएडीओ रोहित पटेल और आरईओ प्रवीण पटेल को कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस कार्यक्रम में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, जिला पंचायत सीईओ अविनाश मिश्रा ,कृषि उपसंचालक हरिश राठौर, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।