Thursday, November 21, 2024
Homeक्राइमआत्मसमर्पण करने वाले नक्सली की हत्या, कुछ दिन पहले पुलिस लाइन से...

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली की हत्या, कुछ दिन पहले पुलिस लाइन से हो गया था लापता

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा अपने एक पूर्व सहयोगी की हत्या करने की घटना सामने आई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि घटना भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के पोंडम गांव की है। रविवार सुबह यहां आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली बामन पोयम को सड़क पर मृत पाया गया। गौरतलब है कि मृतक बामन पोयम कुछ दिन पहले पुलिस लाइन से लापता हो गया था।अधिकारियों ने बताया कि, बायम पोयम ने तीन महीने पहले पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। पोयम माओवादी जनमिलिशिया का सदस्य था। उसने 30 मई को बीजापुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था और तब से वह पुलिस लाइन क्षेत्र में रह रहा था। अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह पुलिस लाइन से लापता हो गया था। जिसके बाद स्थानीय थाने में इसकी एफआईआर भी दर्ज की गई थी और पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही थी। रविवार सुबह उसका शव भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के पोंडम गांव के पास एक सड़क के किनारे पाया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मौत की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। फिलहाल शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि पोयम के शरीर पर धारदार हथियारों से बने चोट के निशान हैं। प्रथम दृष्टया यह नक्सलियों का काम लगता है, लेकिन जांच चल रही है।