कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में आईपीएल मैचों के दौरान ऑनलाइन खेलाने वाले खाईवाल समेत 5 लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए सटोरियोंं से नकदी, कार व मोबाइल समेत कुल 16 लाख रुपए की सामग्री जब्त की है। कार्रवाई कांकेर पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने की। जानकारी के मुताबिक, मुखबीर से सूचना मिली कि अक्षय असरानी सांई कृपा डेली निड्स दुकान के सामने बैठकर आईपीएल मैच में सट्टा खेला रहा है। जिस पर कांकेर पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी अक्षय असरानी पिता खीयल दास असरानी 21 वर्ष मांझापारा कांकेर को पकड़ कर थाने ले आयी। पूछताछ में ऑनलाइन एप और ऑनलाइन आईडी के माध्यम से आईपीएल मैचों में सट्टा खेलाना स्वीकार किया। इस दौरान यह भी बताया कि मनीष असरानी निवासी माझापारा कांकेर एवं नितिन वत्र्यानी निवासी धमतरी द्वारा उसे ऑनलाइन आईडी उपलब्ध कराया गया है जिस पर वाट्सअप माध्यम से बताये अनुसार लोगों से पैसे का लेन देन कर दाव लगाता है और आरोपी मनीष असरानी एवं नितिन वत्र्यानी के द्वारा उपलब्ध कराये गये विभिन्न बैंक खाते में लोगों मिले सट्टे के पैसे को भेज दिया करता है। जो लोग नकदी लेनदेन करते हैं उनसे कैश डिपॉजिट मशीन के माध्यम से डाल देता है। पुलिस ने आरोपी अक्षय के कब्जे से नकदी 10 हजार रुपए, 2 मोबाइल फोन बरामद हुआ जिसमें ऑनलाईन आईपीएल आईडी होना पाया गया तथा व्हाट्सएप में विभिन्न लोगों से आईपीएल सट्टा का लेनदेन होने की पुष्टि हुई तथा फोन पे गूगल पे के माध्यम से पैसों का ट्रांसफ र होना भी पाया गया जिसे जब्त कर आरोपी अक्षय असरानी, मनीष असरानी नितिन वत्र्यानी के खिलाफ धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी अक्षय असरानी को मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी मनीष आसरानी पिता सुंदर आसरानी निवासी कांकेर की पतासाजी उपनिरीक्षक उत्तम तिवारी व थाना सायबर सेल द्वारा किया गया।
कार में घूम-घूम कर खेला रहे सट्टा : पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी मनीष असरानी काले रंग के होन्डा कार में कांकेर के आसपास घूम-घूम कर आइपीएल सट्टा का कारोबार कर रहा है। जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया। उसके कब्जे से 5 हजार रुपए नकदी 2 मोबाइल बरामद हुआ ऑनलाइन एप और ऑनलाइन आईडी के माध्य्म से आईपीएल सट्टा का 50 लाख से अधिक का ट्रांजेक्शन होना पाया गया। आरोपी के कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं हर्ष हिरदानी पिता रघु हिरदानी निवासी अन्नपूर्णा पारा कांकेर से 700 रुपए नकदी मोबाइल फ ोन, आरोपी गौरव हिरदानी पिता रघु हिरदानी निवासी अन्नपूर्णा पारा कांकेर से 600 रुपए नकदी व मोबाइल, आरोपी नीतीश यादव पिता स्वर्गीय महादेव यादव निवासी माझा पारा से एक मोबाइल एवं 600 रुपए नकदी बरामद हुआ। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग केस दर्ज किया गया।
खातों को होल्ड करने बैंक को लिखा पत्र : आरोपी नितिन वत्र्यानी निवासी धमतरी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना हुई है। गिरफ्तार आरोपी 10 से अधिक अलग-अलग बैंक खातों का उपयोग कर सट्टे का लेनदेन करते थे जिनके खातों की जानकारी एकत्र किया जा रहा है। खातों की राशि में होल्ड लगाने के लिए प्रतिवेदन भी भेजा गया है। गिरफ्तार पांचों आरोपियों के कब्जे से कुल 17 हजार रुपए नकदी रकम सहित कुल 07 मोबाइल तथा घूम घूम कर सट्टा का कारोबार करने में प्रयुक्त होन्डा कार भी जब्त किया है। आरोपियों के कब्जे से जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत कुल 16 लाख रुपए है।