Friday, November 22, 2024
Homeखेलआईपीएल पर मंडराया खतरा: केकेआर के बाद अब सीएसके के बॉलिंग कोच...

आईपीएल पर मंडराया खतरा: केकेआर के बाद अब सीएसके के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी समेत 3 स्टाफ संक्रमित पाए गए

रायपुर। आईपीएल 2021 सीजन पर  रद्द होने का खतरा मंडराने लगा है। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के पॉजिटिव आने के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स के 3 स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं। इसमें बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी, CEO काशी विश्वनाथन और बस क्लीनर के शामिल हाेने की खबर है। ऐसे में खतरे को देखते हुए आईपीएल को बीसीसीआई रद्द कर सकती है। अगले 24 घंटे काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। इन 24 घंटे में BCCI और IPL के अधिकारियों को तय करना है कि आगे IPL जारी रहेगा या नहीं। अगर जारी रहेगा तो किस रूप में होगा। बता दें कि आज सुबह केकेआर के दो खिलाड़ियाें के संक्रमित होने के बाद केकेआर व आरसीबी के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है। भारत में कोरोना विस्फोट के बावजूद यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया। नतीजा अब इस पर खतरे का साया मंडराने लगा है।