रायगढ़-रायपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच के सट्टे में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को केकेआर और आरसीबी के मैच में बड़ा सट्टा खेला जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शहर के लाल टंकी व शहीद चौक रायगढ़ में कार्रवाई कर मौके से लगभग 35 हजार रुपए नकदी, 1 करोड़ 35 लाख के सट्टा-पट्टी, मैच के दौरान सट्टा लगाने वाले के लिए उपयोग में लाए जा रहे 02 टेबलेट फोन, 35 मोबाइल कीमती 2 लाख 75 हजार तथा 3 लैपटॉप मय की-बोर्ड कीमती 1 लाख 25 हजार रुपए एवं 7 पेन ड्राइव, चार्जर, हेडफोन समेत अन्य सामान बरामद किया। इस दौरान सट्टा खाईवाल करण चौधरी पिता संजय चौधरी 24 वर्ष निवासी सिद्धिविनायक कॉलोनी रायगढ़, दीपक बुटानी पिता सत्यनारायण बुटानी 40 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी रायगढ़, अमन शर्मा पिता रजनीकांत शर्मा 24 वर्ष गद्दी चौक रायगढ़ और विकास अग्रवाल पिता स्व. सुरेश अग्रवाल 35 वर्ष निवासी बंगलापारा रायगढ़ को हिरासत में लिया गया।
एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आईपीएल मैच की वजह से शहरभर में क्रिकेट सट्टेबाज अधिक सक्रिय हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार नजर बनाए हुई थी। रविवार को आईपीएल में डबल हेडर था। मतलब एक दिन में दो मुकाबले। पहला मुकाबला विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी का सामना इयान मोर्गेन की कप्तानी वाली केकेआर के साथ मैच था। रायगढ़ कोतवाली टीआई मनीषचन्द्र नागर को मुखबिर ने सूचना दी कि इस मैच में भारी सट्टा लगाया जा रहा है। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने शहर के लाल टंकी रोड़ में ऋषि अग्रवाल के घर एवं शहीद चौक के पास आईपीएल मैच के दौरान मोबाइल पर लाइव क्रिकेट सट्टा खेले रहे आरोपी ऋषि अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल तथा दूसरी कार्यवाही में रोहित बुटानी को गिरफ्तार कर आरोपियों पर क्रमश: 579, 580/2021 धारा 4(क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई थी । आरोपियों से कड़ी पूछताछ में रायगढ़ में क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले कई बड़े खाईवालों के नाम उजागर हुए।
जांच में इनके नाम भी आए सामने: चारों आरोपियों के मोबाइल व अन्य जप्त रिकॉर्ड से इन खाईवाल के नाम सामने आए हैं जिनमें सोनू, जावेद निवासी बीड़पारा, धर्मेंद्र निवासी कोतरारोड़, अरुण निवासी सक्ती जांजगीर, मन्नू खान निवासी इंदिरा नगर, अंकित गुप्ता निवासी गांजा चौंक, रिंकू निवासी गांजा चौंक, शेरा खान निवासी चांदनी चौक, आरिफ निवासी चांदनी चौक, फुन्नु उर्फ विकास अग्रवाल निवासी गांजा चौंक, रौनक अग्रवाल निवासी मंदिर चौंक, आकाश गर्ग निवासी रामनिवास टॉकीज रायगढ़, वसीम खान, पिंटू हलवाई, सानू बेरीवाल बब्बन उर्फ चन्द्री, फारुख निवासी चांदनी चौक के गूगल पे एकाउंट का डिटेल प्राप्त हुआ है जिसमें काफी अधिक रूपयों के ट्रांजैक्शन होने की जानकारी मिली है, जल्द ही इन पर भी कार्यवाही की जाएगी।