Thursday, November 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजअवैध खाद भंडारण पर बड़ी कार्रवाई : 79 बोरी डीएपी खाद एवं ...

अवैध खाद भंडारण पर बड़ी कार्रवाई : 79 बोरी डीएपी खाद एवं  700 बोरी अन्नदाता जीबो खाद जब्त

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देश पर ग्राम नवाटोला एवं कुबेरपुर तहसील बिहारपुर में अवैध रूप से खाद भण्डारण की सूचना पर तहसीलदार बिहारपुर  संजय शर्मा के नेतृत्व में खाद गोदामों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां ग्राम नवाटोला के खाद विकेता प्रेमलाल के गोदाम में 79 बोरी डी.ए.पी. खाद बिना किसी वैध दस्तावेज के प्राप्त हुआ जिसे जब्त कर अग्रिम कार्यवाही की गई है। इसी तरह ग्राम कुबेरपुर में भी मोतीलाल यादव के खाद दुकान से 700 बोरी (35 टन) अन्नदाता जीबो खाद बिना किसी वैध दस्तावेज के प्राप्त हुआ जिसे जब्त कर कार्यवाही की गई  है।
कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने जिले में कृषकों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, विक्रय प्रतिस्थानों का निरीक्षण करने, खाद, बीज एवं कीटनाशक की कालाबाजारी को रोकने तथा गुणनियंत्रण हेतु उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985, बीज अधिनियम 1966 एवं कीटनाशी अधिनियम 1968 (नियम 1971) के प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्यवाही हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का संयुक्त रुप से विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दल का गठन किया गया है।