Friday, November 22, 2024
Homeआम मुद्देअमानक मिलने पर एसएसपी जिंक बैच नम्बर जेडएसएसपी-31 का भंडारण, वितरण और...

अमानक मिलने पर एसएसपी जिंक बैच नम्बर जेडएसएसपी-31 का भंडारण, वितरण और प्रदर्शन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध

मुंगेली। कृषि विभाग के उपसंचालक एवं अनुज्ञप्ति अधिकारी  डीके ब्योहार ने आज यहां बताया कि उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला लाभाण्डी रायपुर से प्राप्त गुण नियंत्रण परिणाम अनुसार अमानक पाये जाने पर एसएसपी जिंक बैच नम्बर जेडएसएसपी-31 का जिले में भण्डारण, वितरण तथा प्रदर्शन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि  एसएसपी जिंक बैच नम्बर जेडएसएसपी-31 का निर्माता कम्पनी बीईसी फर्टिलाइजर बिलासपुर है। एसएसपी जिंक बैच नम्बर जेडएसएसपी-31 है।  इसका नमूना मेसर्स विष्णु खाद भंडार विकासखंड पथरिया में किया गया था। जिसका नमूना लेकर गुण नियंत्रण प्रयोग शाला लाभाण्डी भेजा गया था।