Friday, November 22, 2024
Homeबिजनेसअब SBI ने महंगा किया कर्ज, इतनी बढ़ जाएगी आपके लोन की...

अब SBI ने महंगा किया कर्ज, इतनी बढ़ जाएगी आपके लोन की ईएमआई

बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कर्ज का लेंडिंग रेट बढ़ा दिया है. इसकी नई दरें 15 अगस्त से लागू हो गई हैं. रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के बाद स्टेट बैंक ने लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. लेंडिंग रेट बढ़ने से कर्ज महंगा हो जाएगा और लोन की ईएमआई पहले से अधिक भरनी होगी. यहां लेंडिंग रेट का अर्थ एमसीएलआर यानी कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट से है. जिन लोगों ने एमसीएलआर के आधार पर लोन लिया है, उन्हें अधिक ब्याज देना होगा, उनकी ईएमआई पहले से अधिक आएगी. रिटेल लोन में एक साल का एमसीएलआर सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस तरह के लोन में होम लोन आता है. ओवरनाइट से तीन महीने तक का एसबीआई एमसीएलआर 7.15 परसेंट से बढ़ाकर 7.35 परसेंट कर दिया गया है. इसी तरह छह महीने का एमसीएलआर 7.45 परसेंट से 7.65 परसेंट, एक साल का एमसीएलआर 7.5 से 7.7 परसेंट, दो साल का एमसीएलआर 7.7 परसेंट से 7.9 परसेंट और तीन साल का एमसीएलआर 7.8 परसेंट से 8 परसेंट कर दिया गया है. पिछले महीने भी एसबीआई ने एमसीएलआर में 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की थी. यह बढ़ोतरी अलग-अलग अवधि के लोन पर की गई थी.

 

 

कितनी बढ़ेगी ईएमआई : मान लें आपने 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का लोन लिया है. अगर लोन के रेट में बढ़ोतरी के बाद ब्याज दर 7.55 परसेंट हो तो ईएमआई कुछ इस प्रकार होगी. 20 साल के लिए 30 लाख के लोन की ईएमआई 24260 रुपये देनी होगी. इस तरह ग्राहक को ब्याज के रूप में कुल 28,22,304 रुपये चुकाने होंगे. अब मान लें 7.55 परसेंट के रेट में भी बढ़ोतरी हो जाए, तो ईएमआई कुछ प्रकार होगी. अगर ब्याज दर 7.55 परसेंट से बढ़कर 8.055 परसेंट हो जाए तो ईएमआई 25187 रुपये होगी और आपको ब्याज के रूप में कुल 3,044,793 रुपये देने होंगे. इस तरह 20 साल के लिए 30 लाख के होम लोन पर हर महीने 927 रुपये ईएमआई में बढ़ोतरी देख जाएगी.