Friday, November 22, 2024
Homeक्राइमअब पुलिस पहुंच रही जनता के द्वार, सरिया पुलिस ने बोंदा में...

अब पुलिस पहुंच रही जनता के द्वार, सरिया पुलिस ने बोंदा में ग्रामीणों को अपराधों से बचने की दी समझाइश

सरिया। छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर घटित अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा प्रत्येक गांव में जन चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करने तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसके तारतम्य में जिला रायगढ़ के पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के  दिशा-निर्देश में जिला पुलिस द्वारा ग्राम स्तर में अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जाकर जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।

शुक्रवार को सरिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बोंदा में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले व डीएसपी निकिता तिवारी के नेतृत्व में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस अभियान में ग्राम बोंदा  के लोग व्यापक संख्या में उपस्थित रहे। डीएसपी निकिता तिवारी ने लोगों से ग्राम स्तर पर अपराध नियंत्रण, नशा मुक्ति, महिला सशक्तीकरण, अनैतिक क्रियाकलापों, बाल विवाह, टोनही प्रताडऩा, अंधविश्वास आदि सामाजिक बुराइयों से बचने तथा समाज मे व्याप्त नशा, जुआ, सट्टा व महिला अत्याचार आदि गतिविधियों के संबंध में तत्काल थाना को सूचित करने के संबंध में बताया। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।


वहीं थाना प्रभारी पाटले के द्वारा चिटफंड कंपनियों के झांसे में नहीं आने, सायबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड से बचने, यातायात नियमों का पालन करने, जेवर चमकने वाले ठगों तथा अन्य प्रकार के फर्जी एजेंटों से सावधान रहने के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही गांव में जुआ सट्‌टा, अवैध शराब समेत अन्य अपराधों की सूचना व अन्य कार्यक्रमों में भी सरिया पुलिस का साथ देने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलवाया कि वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सरिया क्षेत्र में काम करेंगे जिससे पूरे क्षेत्र को शांति व अपराध मुक्त वातावरण मिल सकें। जन चौपाल के कार्यक्रम मेें ग्राम पंचायत बोंदा के सरपंच  सीता बाई, उपसरपंच दुर्गेश सिदार, सुरेश चौहान, मकरध्वज, तोषराम, तुलाराम, गोवेर्धन, नित्यानंद, छोटकुन पटेल, रामकुमार, सुकलाल, सुरेन्द्र सिदार एवं भारी संख्या में गाँव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।