Thursday, November 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजRaigarh News : सड़क पार करते समय वाहन की ठोकर से चीतल...

Raigarh News : सड़क पार करते समय वाहन की ठोकर से चीतल घायल, इलाज के दौरान मौत

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बीती रात बोइरदादर संबलपुरी रोड पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक चीतल घायल हो गया। जिसे ईलाज के लिए इंदिरा विहार में रखा गया था। जहां शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। इसके बाद विभाग द्वारा आगे की प्रक्रिया की जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की रात बोइरदादर से संबलपुरी रोड पर किसी अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक चीतल को ठोकर मार दिया। इससे चीतल के दोनों पैरों में गंभीर चोट पहुंची। पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने घायल चीतल को देखा तो वनकर्मियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद विभाग द्वारा इंदिरा विहार में उसे ईलाज के लिए रखा गया था। जहां शनिवार की सुबह चीतल की मौत हो गई। घटना के बाद आगे की प्रक्रिया विभाग द्वारा की जा रही है।

 

 

पानी की तालाश में भटकेंगे वन्यप्राणी : रायगढ़ के जंगल में वन्यप्राणियों की भरमार है। समय समय पर इनकी मौजूदगी का अहसास होता है। वहीं हर साल सड़क दुर्घटना व अवारा कुत्तों के हमले से कई वन्यप्राणियों की मौत भी हो जाती है। अब गर्मी की शुरूआत हो रही है। ऐसे में विभाग को इस पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है।

 

क्या कहते हैं अधिकारी : गुरूवार की रात को किसी अज्ञात वाहन चालक ने चीतल को ठोकर मार दिया था। इसके पैर व पेट में चोट पहुंची। ईलाज के लिए इंदिरा विहार लाया गया था, लेकिन शनिवार की सुबह इसकी मौत हो गई। आगे की प्रक्रिया की जा रही है।

लीला पटेल, वन परिक्षेत्र अधिकारी