Friday, November 22, 2024
Homeआम मुद्देअच्छी पहल : कई बार शिकायत की, न अफसरों ने सुनी न...

अच्छी पहल : कई बार शिकायत की, न अफसरों ने सुनी न ही नेताओं ने तो खुद ही श्रमदान कर युवाओं ने सड़क के गड्ढों को भरा

गजानंद निषाद, बरमकेला। सरकारी फंड की कमी और प्रशासन की उदासिन रवैय्ये को देखकर गांव के युवाओं ने कच्ची सड़क को श्रमदान से मरम्मत कर डाले. ग्रामीण युवकों की इस पहल की सराहना हो रही है. विदित हो कि रायगढ़ जिले के बरमकेला के ग्राम पंचायत छेवारीपाली के नवागांव मोहल्ले की ओर जाने वाली कच्ची सड़क पर नया पक्की नहीं बनाई जा रही है.कई बार इस सड़क को बनाने के लिए कागजी कार्रवाई की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में गांव के युवाओं ने पहल करते हुए एक ट्रैक्टर जुगाड़ कर सड़क के गढ्डों को मुरुम से पाटकर समतल कर दिया. दिनभर युवाओं ने स्वेच्छा से मेहनत करते हुए पांच सौ मीटर कच्ची सड़क को चलने लायक बना डाले. इस कार्य में धोबनीपाली व नवागांव के प्रेमसागर, दया, हरि, अजय, ओमकार, नीलाम्बर, रोशन, भूरी, पीताम्बर, राज आदि युवकों की भूमिका रही.