रायपुर। मौसम विभाग ने अगले 4 घंटे में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदा बाजार, महासमुंद, बालोद, धमतरी और गरियाबंद जिले तथा इससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से असम तक मध्य समुद्र तल पर स्थित है। इससे प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने तथा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा अंधड चलने की भी संभावना जताई गई है।
कल भी बारिश होने की संभावना : एक द्रोणीका उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश से उत्तर पूर्व असम तक बिहार और उप हिमालयन पश्चिम बंगाल तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक द्रोणिका विदर्भ से दक्षिण तमिलनाडु तक तेलंगाना और अंदरूनी तमिलनाडु होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। प्रदेश में कल 1 जुलाई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।