Friday, October 18, 2024
Homeक्राइमअगर आपके गांव, शहर व क्षेत्र में अवैध शराब बनाया व बेचा...

अगर आपके गांव, शहर व क्षेत्र में अवैध शराब बनाया व बेचा जा रहा तो आबकारी विभाग के इन नंबरों पर करें शिकायत, महासमुंद जिला आबकारी अधिकारी ने अफसरों के किए नंबर जारी

महासमुंद. जिले में आबकारी विभाग के कार्यपालिक संयुक्त टीम द्वारा सघन एवं पतासाजी करते हुए आबकारी अपराधियों के विरूद्ध निरंतर प्रकरण कायम किए जा रहे है तथा आबकारी अधिनियम 1915 के तहत आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब विक्रय, धारण, परिवहन एवं मदिरा तस्करी आदि अपराधों को रोकने में सहयोग प्रदान करने के लिए तत्काल इसकी सूचना नजदीकी आबकारी नियंत्रण कक्ष, आबकारी अधिकारी कार्यालय, जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय तथा अवैध शराब विक्रय की सूचना देने के लिए आबकारी अधिकारियों के दूरभाष नम्बर सार्वजनिक किया गया है। इनमें आबकारी नियंत्रण कक्ष महासमुन्द के टेलीफोन नम्बर 07723-223317, जिला आबकारी अधिकारी महासमुन्द 87675-00010, आबकारी उपनिरीक्षक, वृत्त महासमुंद शहर 82259-17273, आबकारी उपनिरीक्षक, वृत्त महासमुन्द आंतरिक 97520-16786, आबकारी उपनिरीक्षक, वृत्त बागबाहरा 96173-27999, आबकारी उपनिरीक्षक, वृत्त पिथौरा 98936-15162, आबकारी उपनिरीक्षक, वृत्त बसना 90091-99557 एवं आबकारी उपनिरीक्षक, वृत्त सरायपाली के दूरभाष नम्बर 78798-51575 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना या शिकायत पर आबकारी विभाग, महासमुन्द द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी तथा सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।