बरमकेला। रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक के प्राथमिक शाला भवन झारमुड़ा में शुक्रवार को अंगना में शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बीईओ दिनेश पटेल व एबीईओ एवं अंगना में शिक्षा के नोडल अधिकारी मोनिका गुप्ता की उपस्थिति के साथ कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक पुसौर के समस्त 31 संकुलों के महिला शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए साथ ही साथ आसपास के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका व ग्रामीण अंचल के माताएं भी सक्रिय रूप से शामिल हुए और आँगनबाड़ी के बच्चे और स्कूली बच्चों की भागीदारी रही। कार्यक्रम में उर्वशी सिदार को स्मार्ट बच्ची के रूप में चुना गया। लक्ष्मी सिदार को स्मार्ट माता के रूप में चयन किया गया। अंगना में शिक्षा कार्यक्रम में ग्रामीण माताओं का अनुभव लिया गया। अंगना में शिक्षा अंतर्गत मेला का आयोजन किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल, सहा. विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोनिका गुप्ता, शैक्षिक समन्वयक पंकज विस्वाल और अंगना मे शिक्षा के मास्टर ट्रेनर ओमकुमारी पटेल, धीरा चौहान, संकुल समन्वयक भुवनेश्वर चौहान एवं ब्लॉक पुसौर के समस्त शिक्षिकाओं की भूमिका रही।