रायपुर। सौरभ गांगुली के बाद भारत के सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में 200 से अधिक मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी के मौजूदा खेल को देखकर उनका अगला सीजन में उतरना मुश्किल दिख रहा है। धोनी 39 साल के भी हो चुके हैं। उनकी ढलती उम्र को लेकर बीते दिनों सवाल भी उठे थे। जिस तरह से 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की दुर्गति हुई है उससे देखकर तो नहीं लगता कि धोनी समेत आधे से ज्यादा क्रिकेटर सीएसके के लिए अगले सीजन में खेलते हुए नजर आए। इनमें आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन, दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहीर, वेस्टइंडीज के डेवेन ब्रावो, भारत के अंबाती रायडू, पीयूष चावला, करन शर्मा, केदार जाधव, मुरली विजय समेत अन्य क्रिकेटर हैं जिनका न सिर्फ इस सीजन खराब प्रदर्शन रहा, बल्कि इनकी बढ़ती उम्र भी एक बड़ी वजह है। अगले सीजन में सीएसके बदला-बदला नजर आ सकता है। महेंद्र सिंह धोनी सीएसके के लिए मेंटोर की भूमिका निभा सकते हैं। क्योंकि न्यूजीलैंड के स्टेमन फ्लेमिंग सीएसके के लिए पिछले 11 सालों से कोच की भूमिका निभा रहे हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन में सीएसके 8 बार आईपीएल का फाइनल खेल चुकी हैं जिसमें तीन बार विजेता भी रहा। मुंबई इकलौती टीम है जो 4 बार खिताब अपने नाम की है। फ्लेमिंग के रिकार्ड को देखते हुए शायद ही टीम के ऑनर फ्लेमिंग को हटाएंगे।
Live Share Market