Friday, November 22, 2024
Homeक्राइमसीएम के नाम पर फर्जीवाड़ा: देशी शराब दुकान खोलने की डिमांड, फर्जी...

सीएम के नाम पर फर्जीवाड़ा: देशी शराब दुकान खोलने की डिमांड, फर्जी मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना काल के बाद संपर्क करना, डोंगरगढ़ थाने में अपराध दर्ज

रायपुर। सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फर्जी ऑडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। कांग्रेस नेताओं ने राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 499, 503, 504, 506 व सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 84 बी के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। सोशल मीडिया में जो ऑडियो वायरल हुआ है उसके अनुसार खैरागढ़ विकासखंड के केंद्रीडीह निवासी अरविंद कुमार साहू से मुख्यमंत्री की वार्ता का ऑडियो है, जिसमें मुख्यमंत्री से चर्चा कर पांडादाह क्षेत्र में एक शराब दुकान खोलने की चर्चा है। ऑडियो में चर्चा के दौरान देशी शराब दुकान खोलने की मांग की है, जिस पर दूसरी ओर से मुख्यमंत्री बनकर चर्चा करने वाले ने वहां की जनसंख्या, दूसरी शराब दुकान की दूरी संबंधी चर्चा कर कोरोना काल के बाद संपर्क करने की बात कही है। इस मामले में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवाज खान ने 31 अगस्त की रात 11 बजे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेंद्रीडीह निवासी अरविंद कुमार साहू ने वाट्सएप ग्रुप में फर्जी ढंग से ऑडियो बनाकर वायरल कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छवि को खराब करने की कोशिश की है।

सीएम की छवि को खराब करने का षडय़ंत्र: नवाज खान ने कहा है कि फर्जी ऑडियो बनाकर फर्जी आवाज निकाल कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छवि खराब करने का षडय़ंत्र करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री एवं एक कांग्रेस कार्यकर्ता जिसे ग्राम पाड़ादाह तहसील खैरागढ़ के है के मध्य पाड़ादाह में देशी शराब दुकान खोलने को लेकर एक फर्जी आडियो बनाया गया है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात होना बताया गया है। जो कि पूर्णत: फर्जी है तथा मुख्यमंत्री की छवि को खराब करने का षडय़ंत्र है। इसे व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल किया जा रहा है। यह घोर निंदनीय है जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।

वायरल ऑडियो के अंश, पढ़िए…

  • फर्जी सीएम : कौन बोल रहा है?
  • अरविंद साहू : सर मैं बोल रहा हूं खैरागढ़ से, राजनांदगांव जिला से
  • फर्जी सीएम : राजनांदगांव जिला से कौन बोल रहे हो?
  • अरविंद साहू : अरविंद कुमार साहू बोल रहा हूं सर।
  • फर्जी सीएम : हां साहू जी नमस्कार, बोलिए
  • अरविंद साहू : नमस्कार सर, हम पांडादाह एरिया में एक दारू भट्टी की मांग चाहते हैं।
  • फर्जी सीएम : धन्यवाद यार। पहली बार कोई इतना अच्छा प्रस्ताव लेकर आया है।
  • अरविंद साहू : जी सर, यहां बहुत मांग है सर। हम लोग परेशान हो जाते हैं। 15-20 किमी जाना पड़ता है। 150 रुपए में लेना पड़ता है और।
  • फर्जी सीएम : मतलब 150 रुपए एक्सट्रा देना पड़ता है।
  • अरविंद साहू : जी सर, हम चाहते हैं कि खैरागढ़ ब्लॉक के पांडदाह में एक शराब भट्टी हो
  • फर्जी सीएम : अच्छा वहां कौन सा ब्रांड चलेगा।
  • अरविंद साहू : देशी वाला सर
  • फर्जी सीएम : पांडादाह की जनसंख्या कितनी है?
  • अरविंद साहू : यहां जनसंख्या लगभग 3 से 4 हजार है सर। एरिया बहुत बड़ी है। चार गांव आसपास हैं। आसपास मिलाकर 7 से 8 हजार जनसंख्या होगी।
  • फर्जी सीएम : आप क्या करते हैं साहू जी?
  • अरविंद साहू : मैं अध्यक्ष हूं, युवा बेरोजगार मजदूर कल्याण समिति का।
  • फर्जी सीएम : अभी कोरोना की वजह से लॉकडाउन चल रहा है। इसके बाद एक बार आकर आवेदन लाओ और मिलो। उसके बाद फिर देखते हैं।
  • अरविंद साहू : जी सर
  • फर्जी सीएम : और आप लेते हो कि नहीं साहू जी?
  • अरविंद साहू : नहीं, मैं नहीं लेता हूं सर। मैं आम पब्लिक जनता सेवा के लिए लगा हूं यहां पर। आप लोगों के सहायोग से सेवा दे रहे हैं जनता को।
  • फर्जी सीएम : हां.. हां .. हमारा सहयोग है। सेवा दीजिए, हम उपलब्ध कराएंगे मटेरियल।
  • अरविंद साहू : जी सर, बहुत बहुत आशीर्वाद चाहते हैं आपका।
  • फर्जी सीएम : हां बिल्कुल। लॉकडाउन खत्म हो जाए, तो आओ एक बार।