छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूजराजनीतिरायपुर

सीएम के खत पर सियासत: भाजपा ने कहा माओवाद पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार के पास कोई स्पष्ट और सख्त रणनीतिक कार्ययोजना नहीं, भूपेश सरकार केवल केन्द्र से मदद चाहती है लेकिन जमीन पर किसी भी कारगर योजना पर काम नहीं कर रही

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि प्रदेश में नक्सली लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं और प्रदेश सरकार के पास नक्सलियों पर नकेल कसने की कोई ठोस योजना नहीं है। केवल पत्र लिखकर सियासत करना प्रदेश का सरकार एक मात्र मकसद है।  कौशिक ने कहा कि माओवाद पर काबू पाने के लिए इस सरकार के पास कोई स्पष्ट और सख़्त रणनीतिक कार्ययोजना नहीं है। नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि नक्सली जन अदालत लगाकर बेग़ुनाहों की हत्या कर रहे हैं। इन सब पर प्रदेश की सरकार मौन है जो कई सवालों को जन्म देता है। श्री कौशिक ने तंज कसा कि प्रदेश सरकार केवल केन्द्र से मदद चाहती है लेकिन ज़मीन पर कोई भी कारगर योजना पर वह कोई काम नहीं कर रही है। केन्द्र सरकार को पत्र केवल आर्थिक मदद के लिये चिठ्ठी लिखना और केंद्र से मिली मदद का सही खर्च नहीं होना कई सवालों को जन्म देता है। श्री कौशिक ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को प्रदेश मुख्ममंत्री के द्वारा नक्सलवाद के उन्मूलन को लेकर लिखे गए पत्र में नक्सलवाद के खात्मे के लिये कोई भी सकरात्मक सुझाव नहीं है। मुख्यमंत्री बघेल को यह पता होना चाहिए कि केन्द्र की सरकार नक्सलवाद के समूल उन्मूलन को लेकर गंभीर है। स्वयं केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह रायपुर में एक उच्चस्तरीय बैठक भी ले चुके हैं। श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश की जनता के समक्ष नक्सलवाद उन्मूलन को लेकर प्रदेश की सरकार को अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए ताकि भय का वातावरण बनता जा रहा है, उस पर अंकुश लग सके।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button