खेल

सबकी आंखों में चुभ रहे राहुल तेवतिया एक ओवर में 5 छक्के लगाकर सबकी आखों के तारे बन गए

रायपुर। राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स 11 पंजाब को 4 विकेट से मात दी, इसमें संजू सैमसन और राहुल तेवतिया ने तूफानी पारी खेली। 224 रनों का पीछा करती राजस्थान रॉयल्स टीम ने शानदार आगाज किया, लेकिन बीच के ओवरों में ऐसा लगा कि मानों अब किंग्स 11 पंजाब टीम मैच जीत जाएगी। अंत में राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में 5 छक्के जड़कर मैच का रुख ही बदल गया। राहुल तेवतिया ने 31 गेंदों में 53 रनों की धुआंधार पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स टीम, फैंस और एक्सपट्र्स इस जीत में राहुल तेवतिया द्वारा खेली पारी की खूब तारीफ कर रहे हैं, लेकिन आपको पता है कि एक समय था जब राहुल तेवतिया को कोसा जा रहा था। राहुल तेवतिया जब बल्लेबाजी करने मैदान पर आए, तब राजस्थान रॉयल्स टीम को जीत के लिए 66 गेंदों में 124 रन चाहिए थे। एक छोर से संजू सैमसन बड़े हिट लगा रहे थे, लेकिन दूसरे छोर पर राहुल तेवतिया का बल्ला खामोश था। राहुल तेवतिया ने शुरुआत की 23 गेंदों में मात्र 17 रन बनाए थे, और तब कमेंटेटर मैच हार का ठीकरा राहुल तेवतिया पर फोडऩा शुरू कर चुके थे। लेकिन यहां से पूरा खेल बदल गया और सबकी आंखों में चुभ रहे राहुल तेवतिया एक ओवर सबकी आखों के तारे बन गए। राजस्थान रॉयल्स के लिए शेल्डन कॉट्रेल का 18वां ओवर शानदार साबित हुआ, इस ओवर में राहुल तेवतिया ने 4 लगातार और एक अंतिम गेंद में चक्का मारकर कुल 30 रन बटोरे। रोबिन उत्थपा के विकेट के बाद बल्लेबाजी करने आए जोफ्रा आर्चर ने भी 2 गेंदों पर लगातकर 2 छक्के जड़कर मैच अपने काबू में किया। राजस्थान रॉयल्स ने अंत में मुकाबला 3 गेंद शेष रहते हुए जीता। आईपीएल इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button