खेल

शिखर पर पहुंचने से चूक गए धवन:आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक मारने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का था मौका

 

  • सिर्फ एक अर्धशतक पीछे हैं धवन, इस सीजन में रैना के न खेलने रिकॉर्ड तोड़ने के काफी मौके
  • रैना के नाम एक शतक भी है शिखर धवन के नाम एक भी नहीं

दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रविवार को खेले गए मैच के दौरान शिखर धवन खाता खोले बगैर आउट हो गए। इस तरह धवन ने सुरेश रैना से रिकॉर्ड बराबरी करने का पहला मौका गंवा दिया। धवन रैना से सिर्फ एक अर्धशतक पीछे हैं। अगर उनके बल्ले से पचास रन निकल जाते, तो वे रैना के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते।

हालांकि, इस सीजन में रैना ने हिस्सा नहीं लिया है इसलिए धवन को उनके रिकॉर्ड तक पहुंचने और उसे तोड़ने के और मौके मिलेंगे।

किसके कितने अर्धशतक

धवन ने अभी तक आईपीएल में 159 मैचों में 37 अर्धशतक मारे हैं और उन्हें रैना के 38 अर्धशतक की बराबरी के लिए सिर्फ एक और अर्धशतक की जरूरत है। रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।

हालांकि, यह मैच दिल्ली का पहला मैच था जो रोमांच से भरपूर रहा।

दिल्ली ने मार्कस स्टोनिश के 21 गेंदों पर 53 रनों की मदद से 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। पंजाब भी 20 ओवरों में इतने ही रन बना सकी और मैच सुपर ओवर में गया।

सुपर ओवर में दिल्ली के रबाडा ने पंजाब को सिर्फ दो रन ही बनाने दिए। दिल्ली ने आसानी से तीन रन बना मैच अपने नाम किया।

धवन से बेहतर रैना का रिकॉर्ड

सुरेश रैना शिखर धवन
मैच 193 160
रन 5,368 4,579
स्ट्राइक रेट 137.14 124.73
चौके 493 524
छक्के 194 96
अर्धशतक 38 37
शतक 1 0

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button