रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और राजनांदगांव में हुए अपहरण की घटना को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने राज्य की भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आयी है। दलितों-आदिवासियों समेत समाज के हर वर्ग के खिलाफ संगीन अपराध की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। आदिवासी-दलित वर्ग की महिलाओं के साथ जिस तरह की घटनाएं हो रही है, उसने प्रदेश का सर शर्म से झुका दिया है। विष्णुदेव साय ने प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को जिम्मेदार ठहराते हुए त्याग पत्र देने की मांग की थी। इस पर राज्य सरकार के प्रवक्ता व प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने विष्णुदेव साय पर पलटवार किया है। कृषि चौबे ने कहा कि गृहमंत्री साहू अपराध को लेकर लगातार समीक्षा कर रहे हैं और मुख्यमंत्री इसकी सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह के बारे में सोचना चाहिए और उनसे अनुरोध करना चाहिए कि आखिरकार यूपी के हाथरस मामले पर किसी को परिवार वालों से मिलने क्यों नहीं दिया गया। इस मामले में मीडिया तक को पूछताछ नहीं करने दी गई और सारा देश इस बात को जानता है।