खेल

विराट के बाद इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम इंडिया की कमान

मुंबई. भविष्य में टीम इंडिया की कप्तनी विराट कोहली के बाद किसे मिलेगी यह चर्चा तेज हो गई है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर एलेक्स कैरी ने श्रेयस अय्यर को बेहतर कप्तान बताया है. कैरी ने उम्मीद जताई है कि अय्यर एक दिन भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी करेंगे. उन्होंने कहा, “इसमें तो कोई शक ही नहीं है कि उनके अंदर एक दिन भारतीय टीम की अगुआई करने की क्षमता है. मैं समझता हूं कि श्रेयस एक बहुत ही बेहतरीन कप्तान बनने की तरफ अग्रसर हैं.” बता दें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले श्रेयस अय्यर पर सबकी नजर है. पिछले कुछ सालों में इस युवा बल्लेबाज ने शानदार खेल से अपनी जगह टीम में पक्की की है. इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई. गौरतलब है कि कैरी खुद दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रहे हैं.

अय्यर में है सभी खिलाड़ियों के साथ जुड़ने का हुनर

कैरी ने कहा, “उनके अंदर एक साथ ग्रुप में शामिल सभी खिलाड़ियों के साथ जुड़ने की कमाल की काबिलियत है. वह अपने उपर से ध्यान हटाकर ज्यादा ग्रुप की चिंता करते हैं. दिल्ली के लिए पिछले कुछ सीजन में वो काफी सफल रहे हैं.”

कप्तान के रूप में कोहली का रिकॉर्ड

बता दें कोहली ने भारत ने टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की है. कोहली ने 55 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिसमें 33 मैच भारत ने जीते. 10 ड्रॉ रहे और 12 में हार मिली. कोहली 89वनडे मैच में कप्तानी की जिसमें भारत ने 62 जीते, 24 में हार मिली, एक टाई और दो बेनतीजा रहे. कोहली की कप्तानी में 37 टी-20 खेले गए हैं जिसमें भारत ने 22 जीते हैं और 11 हारे हैं, दो टाई, दो बेनतीजे रहे हैं. विराट कोहली अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी का कोई बड़ा खिताब नहीं जिता पाए हैं यही वजह है कि उनकी कप्तान को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं.  कई क्रिकेट एक्सपर्ट मानते हैं कि टी20 मैचों में भारत की कमान रोहित शर्मा को करनी चाहिए. अब कप्तानी की रेस में श्रेयस अय्यर का नाम भी आ गया है.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button