छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

रेत के अवैध उत्खननन पर रोक लगाने सहित पांच मांगों को लेकर ‘आपÓ का अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी

रायपुर। आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश में रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने, प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने समेत अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर जारी है। पिछले पांच दिनों से ‘आपÓ का आंदोलन चालू है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हूपेंडी ने बताया कि पार्टी जिला धमतरी के तत्वावधान में पांच सूत्रीय मांग को लेकर विगत चार महीने से लगातार आंदोलन कर रही थी जिसे चार सितंबर से जारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लोगों को धमतरी जिला प्रशासन ने जबरदस्ती खदेड़ दिया। इसके विरोध में अब राजधानी रायपुर में 1 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन हो रहा है। रेत माफिया जहां चांदी काट रहे हैं तो वहीं आम पब्लिक को रेत की किल्लत हो रही है। मिल भी रही है तो 10 से 15 गुना अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। वहीं राज्य शासन को राजस्व के रूप में नुकसान पहुंच रहा है। प्रदेश सरकार रेत माफियाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती। तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहने की बात कही।

इन मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन
1. रेत के अवैध कारोबार खनन, भंडारण परिवहन और कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रत्येक रेत घाट में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए।
2. पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए।
3. रेत का दाम निर्धारित कर जिला वासियों को उचित और कम दाम पर रेत उपलब्ध कराएं।
4. ठेकेदारी प्रथा को निरस्त कर ग्राम पंचायत को रायल्टी लेने का अधिकार देते हुए पुन: नाका सिस्टम चालू किया जाए, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके।
5. भ्रष्ट खनिज अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सलिप्त दोषी लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की जाए।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button