रायपुर। संसदीय सचिव और रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की बॉलीवुड में संभावित ड्रग रैकेट की हालिया जांच के बारे में सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए फिल्मी हस्तियों को ढाल बनाकर ड्रग्स के खेल का एपिसोड चलवा रही है। वहीं इस मामले पर मीडिया द्वारा की जा रही कवरेज पर निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया यह सब दिखाकर देश की जनता को अन्य ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटका रही है। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय शनिवार की दोपहर वर्चुअल प्रेसवार्ता में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। विकास उपाध्याय ने कहा कि आज मोदी ने किसानों को सड़कों पर उतार दिया है। कोरोना काल की असफलता, चीन द्वारा भारतीय जमीन पर कब्जा, आर्थिक संकट से देश गुजर रहा है। इन ज्वंलत मुद्दों से देश की जनता को भटकाने के लिए फिल्मी कलाकारों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने खुफिया विभाग और एनसीबी पर भी सवाल उठाए और कहा कि क्या पहले पता नहीं था। इनकी व्हाट्सएप चैट के माध्यम से ही जानकारी मिली। ये विभाग अब तक सो रहे थे? अब मोदी सरकार लोगों की गोपनीयता भंग कर रही है। फिल्मी हस्तियों की फैन फ्लोइंग मोदी से ज्यादा है, उन पर किस प्रकार से कंट्रोल किया जाए और उनकी लोकप्रियता को किस तरह से कम किया जाए। इसलिए ड्रग्स का एपिसोड चला कर वास्तविक मुद्दों से भटकाया जा रहा है। आज देश सुरक्षित नहीं है। चाइना भारत की जमीन पर कब्जा कर रही थी और मोदी सरकार रणनीति बनाते रह गई। कभी भी भारत-चीन के बीच युद्ध हो सकती है। दुर्भाग्य की बात है कि केंद्र सरकार चीन से कर्ज ले रही है।