खेलछत्तीसगढ़रायपुर

मैक्सवेल की आंधी में अंग्रेज धाराशायी, कंगारूओं ने 2-1 से जीती सीरीज

रायपुर। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 16 सितंबर को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया। इस मैच में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से जीत कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। आस्ट्रेलिया के लिए आलराउंडर व विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल व विकेट कीपर एलेक्स कैरी ने शानदार पारी खेलते हुए शतक बनाया। वहीं इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने भी शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया। इस निर्णायक मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयान मार्गेन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले ही ओवर में मिशेल स्टॉर्कं ने जेशन रॉय और जो रूट को शून्य पर आउट कर पेवैलियन भेज दिया। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो व मार्गेन ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन एडम जम्पा ने अंग्रेज कप्तान को पेवैलियन भेजकर इंग्लैंड की हालत खराब कर दी। जॉश बटलर भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। एक छोर को बेयरस्टो ने संभाले रखा और सैम ब्लींगिंस और आलराउंडर क्रिक्स वोक्स की मदद से स्कोर 50 ओवर में 302 तक पहुंचा दिया। इस दौरान बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए शानदार 112 रनों की पारी खेली जबकि सैम ने 57 तो वोक्स ने मात्र 39 गेेंदों पर 53 रन ठोक दिए। आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टॉर्क और जंपा ने 3-3 विकेट लिए। 303 रनों का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। आस्ट्रेलियाई कप्तान फिंज 3रें ओवर में महज 12 रन बनाकर पेवैलियन लौट गए। कंगारू संभल पाते इसके पहले ही वोक्स ने स्टोइनिश को भी पैवेलियन भेज दिया। आस्ट्रेलिया की पारी लडख़ड़ा गई और महज 75 रनों के स्कोर पर आधी टीम पेवैलियन लौट गई। तभी ग्लेन मैक्सवेल और विकेट कीपर एलेक्स कैरी टीम के लिए संकटमोचक बने। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने-अपने शतक पूरे किए। मैक्सी 90 गेंदों में 108 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के भी उड़ाए। इस दौरान उन्होंने अर्धशतक व शतक छक्के लगाकर पूरे किए। वहीं कैरी ने 114 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली। अंत में स्टॉर्क ने 3 गेंदों में 11 रन बनाकर अपनी टीम को 3 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से मैच जीता दिया।

मैक्सवेल ने इस मैच के दौरान एक वल्र्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया: मैक्सवेल ने इस पारी के दौरान 3000 वनडे इंटरनैशनल रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। मैक्सवेल ने 113 मैच की 103 पारियों में 123.06 के स्ट्राइक रेट से 3063 रन बनाए हैं। सबसे कम गेंद पर वनडे इंटरनैशनल में 3000 रन पूरा करने का वल्र्ड रिकॉर्ड इस तरह से मैक्सवेल ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जोस बटलर के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2532 गेंद पर 3000 वनडे इंटरनैशनल रन बनाए थे। मैक्सवेल ने 2440 गेंदों पर यह आंकड़ा छूकर नया वल्र्ड रिकॉर्ड बना दिया है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही जेसन रॉय हैं, जिन्होंने 2842 गेंद पर यह कारनामा किया था, जबकि चौथे नंबर पर भी इंग्लिश बल्लेबाज ही है। जॉनी बेयरेस्टो ने 2957 गेंदों पर यह कारनामा किया। जबकि भारत के कपिल देव ने 2997 गेंदों पर 3000 वनडे इंटरनैशनल रन बनाए थे और वह इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button