

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कांग्रेस के स्टार प्रचारक के तौर पर बिहार में इन दिनों प्रचार कर रहे हैं, इसी कड़ी में बुधवार को भी सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में दो जगहों पर सभा लेंगे। वे मधुबनी जिले के लउकहा के खुतौना और दरभंगा के जिला जाले में सभा लेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बिहार में तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार करने गए हैं। वे आज का प्रचार के बाद पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे। बिहार में तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को है। तीसरे और अंतिम चरण में बिहार के 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल बिहार के कदवा विधानसभा क्षेत्र के चौकी हाट मैदान में महागठबंधन प्रत्याशी और कांग्रेस? नेता शकील अहमद खान के पक्ष में आयोजित आमसभा को संबोधित किया। सीएम ने ट्वीट कर बताया कि जनता का महागठबंधन के प्रति विश्वास बिहार की हवाओं में महसूस किया जा सकता है।