छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

मरवाही उप चुनाव: भाजपा चुनाव समिति की बैठक आज, 9 को कांग्रेस तय करेगी प्रत्याशी

रायपुर। प्रदेश भाजपा चुनाव की समिति की बैठक आज शाम 4 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी। बैठक में प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मरवाही उप चुनाव के प्रभारी व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष कौशिक व मरवाही उप चुनाव के प्रभारी अमर अग्रवाल के मरवाही में दावेदारों से चर्चा व रायशुमारी करने के बाद प्रदेश चुनाव समिति ने ये बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार, भाजपा कार्यालय में होने वाली इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय समेत प्रदेश के सभी बड़े नेता मरवाही उप चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के लिए चर्चा करेंगे। इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति नाम फाइनल करेगी। उधर, चर्चा है कि कांग्रेस प्रदेेश प्रभारी पीएल पुनिया 9 अक्टूबर को रायपुर आ रहे हैं। इसी दिन चुनाव समिति की बैठक होगी। इसमें चुनाव समिति मरवाही उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का फाइनल होगा। कांग्रेस ने मरवाही उप चुनाव के लिए प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को प्रभारी बनाया है जो पिछले तीन दिनों से मरवाही में डेरा जमाए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने जेसीसी जे व भाजपा के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता भी दिलाई। वहीं सरकार ने भी मरवाही सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। मरवाही को जिला बनाने के साथ ही वहां की सभी जरूरी मांगे सरकार द्वारा पूरी की जा रही है। मरवाही उप चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से तीन नामों पर चर्चा हो रही है। इनमें गुलाब सिंह राज, अजीत सिंह श्याम और केके ध्रुव में से कोई एक प्रत्याशी होने की प्रबल संभावना है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button