क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूजरायगढ़

भाजपा के 15 साल का विकास और कांग्रेस के गढ़बो नवा छग का दावा ढकोसला: लाश उठाने के लिए शहर के अंदर एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच रही, धन्य है रायगढ़ प्रशासन!

रायगढ़। 20 साल के छत्तीसगढ़ पर 15 सालों तक सत्ता पर काबिज रही भाजपा विकास का दावा करती है। भारतीय जनता पार्टी के नेता विकास के नाम पर बड़ी बड़ी डींगे हांकते हैं, लेकिन किसका विकास हुआ? सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों व नेताओं का। जो 2003 में लाखों के मालिक थे वे आज अरबों रुपए के मालिक बने बैठे हैं। यही हाल पिछले ढाई साल से सत्ता में काबिज कांग्रेस के है। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के नाम पर खूब ढिंढोरा पीटा जा रहा है। जबकि जमीनी हकीकत यह है कि लाश उठाने के लिए एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच पा रही है। शर्मनाक बात इससे क्या हो सकती है कि एम्बुलेंस ग्रामीण अंचलों में तो छोडि़ए, शहर में नहीं पहुंच पा रही। सरकार चाहे जितने दावे कर ले, लेकिन जिम्मेदार ही अगर अपनी जिम्मेदारी को ठीक ढंग से नहीं निभाएंगे तो सवाल व्यवस्था पर ही उठेंगे। सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली शर्मनाक घटना छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सामने आई है। जहां एक आत्महत्या करने वाली लड़की की शव को उठाने के लिए एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच पाई। सोमवार को दोपहर 12 बजे के आसपास केलो सेतु के उपर से छलांग लगाने वाली युवती की लाश जूटमिल लेबर कालोनी छट घाट के आगे पत्थर में फंसा हुआ बरामद किया गया है। विडंबना यह रही कि आत्महत्या करने वाली युवती के शव को अस्पताल लाने के लिए पुलिस एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं कर पाई तो मजबूरी वश छोटा हाथी नामक पिकअप वाहन में लोड कर पीएम के लिए जिला अस्पताल लाना पड़ा। इस वाकये से जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है। देखा जाए तो विभाग द्वारा स्वास्थ्य जिला प्रशासन मरीज व शव के लिए समुचित व्यवस्था के तमाम प्रकार के दावे किए जाते है। लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही नजर आई है। वहीं शहर में यह हाल है तो दूर दराज ग्रामीण अंचल में एम्बुलेंस जैसे मामूली सरकारी सुविधा की कल्पना करना रूह को कंपाने वाली स्थिति उतपन्न कर रही है इससे स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन की पोल युवती के शव के लिए एम्बुलेंस वाहन नही मिलने से खुल रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर एक युवती केलो नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर तत्काल जूटमिल चौकी प्रभारी अमित शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से युवती के शव तालाश करा रहे थे। जहां सोमवार की शाम तक कुछ भी पता नहीं चल सका था। वहीं मंगलवार को युवती का शव छठघाट की ओर मिला। जिसे स्थानीय लोग नहाने के दौरान देखे। इसके बाद पुलिस को सूचित किये और पुलिस के आने के बाद शव को उ नदी से निकल कर पचंनामा कर मर्ग करते हुए मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस ने मृतिका की शिनाख्त जूटमिल चौकी पीछे रहने वाली राधिका चौहान पिता बाबूलाल चौहान उम्र 20 वर्ष के रूप में किया गया। बताया जा रहा है कि युवती 4 बहनों में सबसे छोटी थी और वह निगम के सामने फैंसी स्टोर में कार्य करती थी। फिलहाल मामले की विवेचना की जा रही है। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है वही पुलिस मर्ग कायम कर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button