रायपुर। जब तक छग के बेरोजगार युवाओं को रोजगार और अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं हो जाता तब तक पूर्व विधायक अमित जोगी पूर्व विधायक पेंशन राशि नहीं लेंगे। उन्होंने इसकी जानकारी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है। उन्होंने सोमवार की दोपहर ट्वीट किया कि-अपने उपवास के दूसरे दिन मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनते छत्तीसगढ़ के मेरे बेरोजगार और कर्मचारी साथियों को नौकरी और नियमितिकरण मिलने तक पूर्व विधायक पेंशन छोडऩे का निर्णय लिया है। ये मेरा अपना व्यक्तिगत निर्णय है। बता दें कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने विधानसभा में पांच साल की कालवधि तक छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्य किया है उन्हें 20 हजार रुपए प्रतिमहा पेंशन दी जाती है। जेसीसी जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी राज्य के युवाओं को रोजगार देने, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, नियमित शिक्षकों की नियुक्ति, पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती समेत अन्य मांगों को लेकर रविवार से ही अपने सागौन बंगले पर भारी संख्या में युवा बेरोजगारों के साथ धरने पर बैठे हैं। लिटिल जोगी का कहना है कि पूरे छत्तीसगढ़ के नौजवान यही सवाल पूछ रहे हैं कि जब कोरोना में लोगों को निगम मंडल आयोग का अध्यक्ष बनाया जा सकता है, शराब बेची जा सकती है, शराब की होम डिलीवरी तक हो सकती है तो नौकरी और नियमितीकरण की प्रक्रिया क्यों नहीं हो सकती है।
Live Share Market