Monday, November 4, 2024
Homeछत्तीसगढ़प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, कांग्रेस सरकार असंवेदनशील हो...

प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, कांग्रेस सरकार असंवेदनशील हो चुकी-हुपेंडी

रायपुर। छग की बेटियों के साथ अत्याचार, पत्रकारों व चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ मारपीट इस बात को दर्शाता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह असंवेदनशील हो चुकी है। राज्य सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था बहाल करें। प्रदेश की बहन-बेटियों, चुने हुए जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, महिलाओं, बच्चों व नागरिकों के बीच पूरे प्रदेश में आज भय का माहौल है। छग अमन शांति का प्रदेश है, राज्य में कानून व्यवस्था दुरूस्त कर प्रदेश में शांति व्यवस्था स्थापित करें, अन्यथा प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उक्त बातें गुरूवार को प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कही। उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भूपेश सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर चुकी है। हर तरफ अपराधियों का बोलबाला है। खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है। इन्हें प्रदेश की सरकार ही संरक्षण देने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री, मंत्रियों व नेताओं के संरक्षण में माफियाराज पनप रहा है। भूपेश सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील हो चुकी है। बलरामपुर में बलात्कार की घटना को प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया द्वारा छोटी घटना बताया जाना कांग्रेस सरकार की मानसिकता को दर्शाता है। कोंडागांव जिले में सामूहिक बलात्कार की झकझोर देने वाली दो घटनाएं मानवता को शर्मशार करती हैं। कोंंडागांव जिले के छोटे ओड़ागांव में घटित घटना के आरोपियों को आज तक गिरफ्तार न किया जाना, रिपार्ट दर्ज न करना, सीधे तौर पर सरकार की नाकामी और असंवेदनशीलता को दर्शाती है। आप के प्रदेश अध्यक्ष हुपेंडी ने नारायणपुर जिले में दबंगों द्वारा गरीब बेटियों के साथ मारपीट की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि नारायणपुर थाना प्रभारी द्वारा गरीब परिवार की बेटियों को घसीट-घसीट कर मारपीट करने, अभद्र व जातिगत गाली गलौच करने वाले दबंगों को संरक्षण दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने भी पीडि़त बेटियों की फरियाद नहीं सुना। वहीं कांकेर में पत्रकारों के साथ मारपीट के आरोपी आज खुलेआम घूम रहे हैं, जिन पर सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। छग माह पूर्व दल्लीराजहरा में नगर पालिका उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला किया गया। सबूतों के बावजूद आरोपियों पर कार्रवाई करने में पुलिस व सरकार के हाथ कांप रहे हैं। धमतरी में जिला पंचायत सदस्य के साथ रेत माफियाओं द्वारा की गई मारपीट की घटना किसी से छिपी नहीं है। आम आदमी पार्टी भूपेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बहाल करें और राज्य में फैले डर के माहौल को दूर करें। पत्रकारवार्ता में आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री सूरज उपाध्याय, सह संगठन मंत्री मुन्ना बिसेन, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शत्रुघन साहू, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़ेकर, निशांत भट्ट समेत अन्य उपस्थित थे।