छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

प्रदेश की माताओं, बहनों, युवाओं, बुजुर्गों और किसान भाइयों की आत्मा दुखाने वाली कांग्रेस माफी मांगे-भाजयुमो

रायपुर। भरतीय जनता पार्टी के युवा नेता उमेश घोरमोड़े ने कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी के बयान पर पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि परमात्मा को मानने,आत्म चिंतन करने और परमात्मा से डरने की आवश्यकता कांग्रेस को है। भाजयुमो नेता उमेश घोरमोड़े ने कहा कि कांग्रेस को यदि झीरम में शहीद हुए अपने नेताओं और उनके परिजनों की चिंता होती तो जेब में रखा सबूत निकालने अपने मुख्या से कहते। अब तो उनकी अपनी सत्ता है तो फिर जेब में रखे झीरम के वे तमाम सबूत आयोग को देने में वे आनाकानी क्यों कर रहे हैं? झीरम की जांच को किसी निर्णायक निष्कर्ष तक पहुंचाने में अंतर आत्मा की उदासीनता का मकसद क्या है? उन्होंने कहा कि राजनीति छोड़ परमात्मा से डरिए अपने मुख्या से सबूत निकलने कहिए। भाजपा युवा नेता उमेश घोरमोड़े ने कहा कि वादा खिलाफी कर छत्तीसगढ़ प्रदेश की माताओं, बहनों, युवाओं, बुजुर्गों और किसान भाइयों की आत्मा दुखाने वाले कांग्रेस के मित्रों को वादाखिलाफी के लिए परमात्मा से डरने और छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 18 महीनों में ही प्रदेश अपराध का गढ़ बन गया हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। रेत माफ़िया, शराब माफिया और सरकार की लचर व्यवस्था व नीतियों के चलते जमीन माफ़िया का राज चल रहा है। किसानों को किश्तों में न्याय के नाम पर ठगने वाली सरकार प्रदेश के किसान पुत्रों को रोजगार के नाम पर कभी शिक्षक भर्ती, कभी पुलिस भर्ती तो कभी एसआई भर्ती को लटका कर छल रही हैं। नवजवान जब अपनी मेहनत से रोजगार हासिल भी कर ले तब भी उनके वेतन में कटौती करने से भी नहीं चुकने वाली प्रदेश सरकार परमात्मा से डरने और आत्म चिंतन करने के बजाए डॉ. रमन सिंह पर आरोप लगा कर जनता को मूल विषय से भटकाना चाहती हैं। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि मूल मुद्दों से भटकाने डॉ. रमन सिंह पर आरोप लगा कर आज अपनी राजनीति चमका रहे हो पर क्या कभी पूछा है अपनी अंतर आत्मा से की कल झीरम में शहीद प्रदेश के नेताओं के परिजनो से कैसे नजर मिला पाओगे? कैसे प्रदेश की जनता के बीच जाओगे?और अंत में हम सभी को परमात्मा के पास जाना ही है तब परमात्मा को क्या जवाब दोगे?

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button