छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

नए कृषि बिल के विरोध में कल कांग्रेस का किसान सम्मेलन,  सीएम भूपेश बघेल व प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सम्मेलन को करेंगे संबोधित

रायपुर। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित नए कृषि बिल के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कल 10 अक्टूबर को वर्चुअल किसान सम्मेलन करेगी। इस सम्मेलन को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। छग संचार विभाग के शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा पारित 3 किसान विरोधी काले कानूनों जमाखोरी, मुनाफाखोरी को बढ़ावा देने वाले और आम आदमी उपभोक्ता विरोधी कानूनों के खिलाफ कांग्रेस के चरणबद्ध आंदोलन के अंतर्गत कल दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ स्तरीय वर्चुवल किसान सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर से एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। यह वर्चुवल किसान सम्मेलन 36 जिला कांग्रेस मुख्यालयों और 307 ब्लॉक मुख्यालयों में एक साथ आयोजित किया जाएगा। सभी स्थानों पर एलईडी स्क्रीन, लैपटाप और इंटरनेट के माध्यम से उपस्थित मजदूर, किसानों, आम नागरिकों और कांग्रेसजनों को प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम संबोधित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने निर्देश पर सभी ब्लॉक और जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा किसान सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी है। इन सम्मेलन में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानहित में प्रदेश हित में लिए गए फैसलों की जानकारी भी दी जाएगी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button