छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

धान खरीदी 1 नवंबर से करने व वादा पूरा करने की मांगों को लेकर सड़कों पर उतरी बीजेपी, रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किया प्रदर्शन

रायपुर। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश भर में खेती-किसानी, समर्थन मूल्य पर 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू करने और किसानों से किए गए सभी वादों को पूरा करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरी। पूरे प्रदेश में ब्लॉक, जिला व राज्यस्तरीय धरना-प्रदर्शन किया गया। राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरनास्थल में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, विधायक शिवरतन शर्मा समेत अन्य दिग्गज नेता मौजूद थे। प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय पूल में पिछले वर्ष की तुलना में डेढ़ गुना अधिक यानी 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की घोषणा की है। ऐसे में राज्य की कांग्रेस सरकार को अब किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा करनी चाहिए क्योंकि 60 लाख मीट्रिक टन चावल के लिए लगभग 90 लाख मीट्रिक टन धान की जरूरत होगी। केंद्र सरकार ने चावल की मद में प्रदेश सरकार को 9 हजार करोड़ रुपए की राशि भी हाल ही में दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के फैसलों का पूरा लाभ किसानों को देकर प्रदेश सरकार इस वर्ष धान खरीदी का काम भाजपा शासनकाल की तरह ही 1 नवंबर से प्रारंभ करे और पिछले वर्ष की तरह किसानों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार न करे। चालू खरीफ सत्र का धान लगभग तैयार हो चुका है और बहुत जल्द फसल की लुआई शुरू हो जाएगी, लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी पिछले वर्ष के धान के समर्थन मूल्य का ही पूरा भुगतान नहीं किया है और जिससे किसानों को काफी दिक्कतों से दो-चार होना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार अपने नेताओं के जन्मदिन-पुण्यतिथि पर किसानों को उनकी उपज का मूल्य टुकड़ों-टुकड़ों में देकर अन्नदाता किसानों का घोर अपमान करने से बाज आए क्योंकि भाजपा शासनकाल में 24 घंटे के भीतर किसानों के पूरे भुगतान की व्यवस्था थी। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भूपेश सरकार सियासी नौटंकियां करने के बजाय संघीय ढांचे का सम्मान करते हुए नए कृषि कानून का क्रियान्वयन कर किसानों के खाते में उनकी फसल की पूरी कीमत 72 घंटे में एकमुश्त जमा करने की व्यवस्था करे और यह भी घोषणा करे कि इस कानून के मुताबिक इस साल से किसानों पर धान के परिवहन व भंडारण के नाम पर कोई अत्याचार नहीं किया जाएगा, उन्हें परेशान करने के लिए कोई मुकदमा नहीं करेगी। बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की सरकार गिरदावरी के नाम पर किसानों के खेत का रकबा घटाने का घिनौना षड्यंत्र कर रही है ताकि पूरा धान खरीदने की जिम्मेदारी और अपने वादे से मुंह चुरा सके। यदि प्रदेश सरकार ने किसानों के खेतों का एक इंच रकवा भी घटाने की बदनीयती दिखाई तो भाजपा सड़क की लड़ाई लड़कर सरकार को किसानों की ताकत का अहसास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। करीब तीन घंटे तक राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद भाजपाई तहसील ऑफिस पहुंच कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button