Sunday, October 13, 2024
Homeछत्तीसगढ़धरमजीत सिंह के इस आश्वासन पर…अमित जोगी ने नींबू जूस पीकर तीन...

धरमजीत सिंह के इस आश्वासन पर…अमित जोगी ने नींबू जूस पीकर तीन दिनों का उपवास तोड़ा

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे विधायक दल के नेता ठाकुर धरमजीत सिंह के ऐलान पर कि वे इसी सत्र में विधानसभा में नौकरी और नियमितिकरण के मुद्दे पर स्थगन- काम रोको-प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे और स्वर्गीय योगेश साहू और हरदेव सिन्हा के परिजनों के दिली पर अमित जोगी ने एक ग्लास नींबू जूस पीकर आज सूर्यास्त के पहले अपना तीन दिवसीय उपवास समाप्त कर दिया है। उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि- मैं उम्मीद करता हूं कि विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह इस स्थगन प्रस्ताव का पुरजोर समर्थन करेंगे। मेरे साथ लगातार 72 घंटे उपवास में बैठे सभी 47 बेरोजगार और कर्मचारी संगठनों को मैं धन्यवाद देता हूं।अब से आपकी लड़ाई मेरी भी लड़ाई है। बता दें कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी प्रदेश के बेरोजगारों, अनियमित कर्मचारियों की नियमितीकरण, 2018 सब इंस्पेक्टर भर्ती, नियमित शिक्षकों की नियुक्ति समेत अन्य मांगों को पूरा कराने के लिए रविवार से अपने सागौन बंगले पर करीब 47 बेराेजगारों के साथ उपवास पर बैठे थे।