छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

तिलक नायक बने कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री, अघरिया समाज में हर्ष

रायपुर। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अनुमोदन व छग पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव की अनुशंसा पर रायगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खोरिगांव के तिलक नायक को प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग में प्रदेश महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया है। उनके पिछड़ा वर्ग प्रदेश महामंत्री नियुक्ति पर होने पर गृह जिले एवं अघरिया समाज में हर्ष व्याप्त है। तिलक नायक छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे। वर्ष 1978-79 व 1979-80 में दो सत्र के लिए डिग्री कॉलेज रायगढ़ के प्रेसिडेंट निर्वाचित हुए थे और सन् 1981-82 में यूनिवर्सिटी रिप्रेजेंटेटिव रहे। शासकीय सेवा में ग्रामीण बैंक मैनेजर 3- से रिटायर्ड होने के बाद उनकी यह नियुक्ति उनकी राजनीतिक कुशलता एवं सेवा भाव को दर्शाता है। इस नियुक्ति को राजनीतिक रूप से अब तक उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने नई जिम्मेदारी को चुनौतीपूर्ण करार देते हुए संगठन की मजबूती के लिए प्राथमिकता से काम करने की बात कही है। उन्होंने आगे कहा कि जो जवाबदेही मुझे मिली है, उसमें मैं खरा उतरने की कोशिश करूंगा। मेरी पहली प्राथमिकता कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ संगठन को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस में जोडऩे की होगी। तिलक नायक के नियुक्ति पर अखिल भारतीय अघरिया समाज के अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, केंद्रीय सचिव डीडी पटेल, व्याख्याता भोजराम पटेल, उमाशंकर पटेल, लक्ष्मीकांत पटेल, ईश्वर यादव, डॉ. डीके मजूमदार, डॉ. योगेश, दिनेश पटेल, गौरी शंकर, देवेन्द्र, डॉ. बिजेंद्र, डॉ. परमेश्वर, लक्ष्मी पटेल, गुरुचरण पटेल, संजय चौधरी, ताराचंद पटेल समेत सभी स्नेही स्वजनों ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button