सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली जश्न के मूड में नजर आए। उनके साथ युजवेंद्र चहल और एबी डिविलियर्स भी थे।
आईपीएल का तीसरा मुकाबला युवा खिलाड़ियों के नाम रहा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए देवदत्त पडिक्कल और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी. नटराजन ने आईपीएल में डेब्यू किया। नटराजन के लिए यह ड्रीम डेब्यू रहा। उन्होंने सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी विराट कोहली को आउट किया। वहीं, इस मैच के सबसे सस्ते खिलाड़ी पडिक्कल (20 लाख) ने मैच में शानदार फिफ्टी लगाई।
आइए तस्वीरों में देखते हैं मैच का रोमांच…
आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल ने अपने पहले आईपीएल मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 42 बाॅल पर 56 रन की पारी खेली।
पडिक्कल ने एरॉन फिंच के साथ पहले विकेट के लिए 90 रन की पार्टनरशिप की।
अपने डेब्यू मैच में फिफ्टी जड़कर पडिक्कल को एसआरएच के विजय शंकर ने बोल्ड किया।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 6 महीने बाद क्रीज पर उतरे। हालांकि, उन्होंने निराश किया और सिर्फ 14 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
अपना पहला मैच खेल रहे टी. नटराजन के लिए यह ड्रीम डेब्यू साबित हुआ। उन्होंने आईपीएल में कोहली को अपना पहला शिकार बनाया।
एसआरएच के मिशेल मार्श बीच मैच में ही चोटिल हो गए। मार्श सिर्फ 4 बॉल ही फेंक पाए।
11वें ओवर की पहली बॉल पर 53 के निजी स्कोर पर पडिक्कल को जीवनदान मिला। बाउंड्री पर फैबिएन एलिन और अभिषेक शर्मा ने उनका कैच छोड़ा।
एबी डिविलियर्स ने धमाकेदार पारी से बेंगलुरु को 160 रन के पार पहुंचाया। एबी ने 51 रन की पारी खेली।
इस बार मैच के दौरान फैंस कुछ अंदाज में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आए।
हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर अनलकी रहे और उमेश यादव की गेंद पर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन-आउट हो गए।
जॉनी बेयरस्टो ने हैदराबाद के लिए 61 रन की पारी खेली। लेकिन, वह अपनी टीम को मैच नहीं जीता सके।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले प्रियम गर्ग ने भी बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया। हालांकि, वे सिर्फ 12 रन ही बना सके।
डेविड वॉर्नर को आउट करने के बाद तेज गेंदबाज उमेश यादव को बधाई देते विराट कोहली।
स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी प्रतिबंधित है, ऐसे में टीम के साथ ट्रैवल करने वाला स्टाफ ही स्टेडियम में टीम का हौसला बढ़ाता है।
पहली पारी के दौरान युजवेंद्र चहल और उमेश यादव ने फुरसत के पलों का आनंद लिया।
कोरोना की वजह से आईपीएल के सभी मैच बिना दर्शकों के खेले जा रहे हैं। ऐसे में मैच के दौरान खाली पड़े स्टैंड्स।
Live Share Market