छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

टमाटर पर छग की सियासत लाल! पूर्व मंत्री चंद्राकर का ट्वीट- ‘लहर गिन के पैसा कमाने वाली पार्टी

रायपुर। कोरोना संकट के बीच टमाटर पर छत्तीसगढ़ की सियासत इन दिनों लाल है। क्वांरटाइन सेंटरों में मजदूरों के लिए 580 रुपए किलो में टमाटर खरीदी का खुलासा होने के बाद भाजपा-कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं। दोनों ही पार्टी के नेता टीका-टिप्पणी कर रहे हैं। इस बीच आरोप-प्रत्योराप का दौर भी जारी है। टमाटर को लेकर एक बार फिर भाजपा नेता व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस को ‘लहर गिन के पैसा कमाने वाली पार्टीÓ बताया है। सोमवार की सुबह चंद्राकर ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया- यदि कांग्रेस के पास क्वांरटाइन सेंटरों में खरीदे गए सब्जियों एवं अन्य सामानों का मूल्य सूची आती है तो प्रदेश के 22375 क्वांरटाइन सेंटरों की मूल्य सूची दिखाए? ‘लहर गिन के पैसा कमाने वाली पार्टीÓ। बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के क्वांरटाइन सेंटर में सूचना के अधिकार में निकाले दस्तावेज के आधार पर दावा किया गया कि क्वारंटाइन सेंटर में 580 रूपए किलो की दर से टमाटर की खरीदी हुई। जैसे ही यह खबर सामने आई तो भाजपा और कांग्रेस के नेता सक्रिय हो गए। विपक्षी भाजपा नेताओं ने सरकार पर हमला बोला और सोशल मीडिया पर बयानों का दौर जारी है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button