Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़क्या स्व अजीत जोगी की बहु गुमशुदा या फरार है? नोटिस चस्पा...

क्या स्व अजीत जोगी की बहु गुमशुदा या फरार है? नोटिस चस्पा कर गांव में मुनादी करानी पड़ी!

रायपुर। मरवाही उप चुनाव को लेकर राजनीतिक उठापटक और घमाशान शुरू हो चुका है। चुनाव की तारीख नजदीक आते ही जोगी परिवार के जाति का जिन्न बाहर आ गया है। अब जोगी परिवार के लिए यह मान सम्मान की लड़ाई बन चुकी है। जोगी परिवार का जाति विवाद दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है। स्व अजीत जोगी की बहु व अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी को जाति मामले में भेजे गए नोटिस को लेकर जेसीसी जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है और नोटिस को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि- क्या स्व. अजीत जोगी जी की बहू गुमशुदा या फरार है कि कलेक्टर मुंगेली को को उनके स्व. दादा के घर में नोटिस चस्पा करके गांव में मुनादी करानी पड़ी। मर्यादा की भी हद होती है। सबको मालूम है कि पत्नी का घर उसका ससुराल होता है। क्या एक बार भी उन्होंने उनके आधार कार्ड वाले पते पर नोटिस भेजा? भूपेश बघेल जी आप छत्तीसगढ़ के मुखिया हैं। आप अपने घर परिवार में कुछ भी कीजिए लेकिन ईश्वर के लिए मेरी धर्मपत्नी डॉ ऋचा जोगी का अपमान करना बंद करिए। आखिर वो आपकी भी तो बहू है। दरअसल, मुंगेली की जिला स्तरीय जांच समिति ने जाति विवाद मामले में ऋचा जोगी को नोटिस जारी किया था। इसमें जवाब देने का गुरुवार को अंतिम दिन था। इसके बाद मुंगेली जिला प्रशासन ने उनके पेंड्रीडीह गांव स्थित मायके के मकान में नोटिस चस्पा कर 10 दिन में हाजिर होने के लिए मुनादी करा दी। साथ ही नहीं पहुंचने पर एकपक्षीय कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है।