

नई दिल्ली.

- कोच मैक्कुलम ने कहा- कार्तिक से अच्छी कप्तानी की उम्मीद
- रसेल आईपीएल में अब तक 186 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 1 हजार 400 रन बना चुके हैं
आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है। शनिवार को अबुधाबी में खेले गए पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया। मुंबई का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर से होगा। कोलकाता के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम के मुताबिक वे आंद्रे रसेल को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट कर सकते हैं। कोच के मुताबिक, कप्तानी के मामले में वे इयॉन मॉर्गन की मदद चाहेंगे।

आखिरी के 10 ओवर में रसेल खतरनाक
मीडिया से बातचीत में मैक्कुलम ने कहा, “हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे पास मजबूत टीम है। मैच के हिसाब से अपने विकल्पों का अच्छा इस्तेमाल करेंगे। रसेल ने पिछले सीजन में 50 से ज्यादा छक्के लगाए थे। रसेल का खेल, टी-20 के आखिरी 10 ओवरों के हिसाब का है। आखिरी 10 ओवरों में रसेल कंट्रोल अपने हाथ में ले लेते हैं। इसलिए उन्हें टॉप ऑर्डर में लाया जा सकता है।हम हिटिंग के लिए रसेल के अलावा और भी विकल्प चाहते हैं।”
मैक्कुलम के मुताबिक, इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विनर कप्तान इयोन मोर्गन के आने से मिडल ऑर्डर मजबूत हुआ है। लीडरशिप को लेकर मैक्कलम ने कहा “मोर्गन ने विश्व कप जीता है और वह इंग्लैंड के लिए शानदार कप्तान रहे हैं, दिनेश कार्तिक के पास भी लंबा अनुभव है, हम मोर्गन और दिनेश कार्तिक से लीडरशिप में मदद चाहते हैं”।
अब तक कैसा रहा रसेल, कार्तिक और मॉर्गन का आईपीएल करियर
रसेल ने अबतक 64 मैच खेल कर 186.41 के स्ट्राइक रेट से 1 हजार 400 रन बनाए हैं, जिसमें 96 चौके और 120 छक्के शामिल हैं। रसेल अबतक 8 अर्धशतक लगा चुके हैं। मॉर्गन का आईपीएल करियर 52 मैचों का है, उन्होंने 121.13 की स्ट्राइक रेट 854 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 72 चौके और 34 छक्के लगाए हैं।अनुभव के हिसाब से देखा जाए तो कार्तिक के पास सबसे लंबा अनुभव है। कार्तिक ने आईपीएल में अबतक 182 मैच खेले कर 129.8 की स्ट्राइक रेट से 3 हजार 654 रन बनाए हैं। अबतक के आईपीएल करियर में कार्तिक के बल्ले से 357 चौके और 101 छक्के निकल चुके हैं, कार्तिक ने अभी तक शतक का खाता नहीं खोला है लेकिन 18 शानदार अर्धशतक लगाए हैं।
