रायपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने एक ट्वीट किया। जिस पर विवाद छिड़ने के साथ-साथ चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, बीते शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए मैच के अगले दिन इरफान ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘कुछ लोगों के लिए उम्र महज एक आंकड़ा है, जबकि बाकियों के लिए टीम से बाहर किए जाने का कारण…’ । इरफान ने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्होंने धोनी पर ही निशाना साधा है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 36 गेंद पर नॉटआउट 47 रनों की पारी खेली। इस दौरान वह मैदान पर थके हुए नजर आए। बार-बार मैदान के अंदर फीजियो को बुलाना पड़ा। कमेंट्रर इसकी वजह से दुबई में पड़ रही गर्मी को बता रहे थे। धोनी 39 साल के हैं और ऐसे में अब उनकी फिटनेस को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। धोनी मैच के दौरान 19वें ओवर में गर्मी से काफी बेहाल नजर आए, उन्हें मैदान पर फीजियो को बुलाना पड़ा और साथ ही कुछ दवा भी लेनी पड़ी। इसी मैच के बाद इरफान पठान ने अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया, जिसकी देश विदेश में खूब चर्चा है। धोनी के समर्थक इरफान पठान पर भड़के हुए हैं। पिछले कई सालों से चर्चा है कि जब धोनी टीम के कप्तान बने तो बढ़ती उम्र की वजह से फिटनेस कमजोर होने की बात कहते हुए भारतीय क्रिकेट के चेहरा बदलने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, ओपनर गौतम गंभीर, जहीर खान, हरभजन सिंह, इरफान पठान जैसे बड़े नाम धोनी की कप्तानी में ही टीम से बाहर हुए। ऐसे में इरफान के इस ट्वीट को महेंद्र सिंह धोनी के लिए माना जा रहा है। इरफान के इस ट्वीट को क्रिकेटर हरभजन सिंह ने समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट किया कि 10 हजार करोड़ प्रतिशत सही बात है।