Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़आक्रोशित महिला पार्षद ने निगम कार्यालय में जड़ दिया ताला, मेयर के...

आक्रोशित महिला पार्षद ने निगम कार्यालय में जड़ दिया ताला, मेयर के खिलाफ नारेबाजी, भेदभाव का लगा आरोप, 8 महीने साफ व लाइट की व्यवस्था करने की मांग, नहीं हो रही सुनवाई

रायपुर। साफ-सफाई नहीं होने और स्ट्रीट लाइट सहिन अन्य मांगों की पिछले 8 महीने से सुनवाई नहीं होने पर एक आक्रोशित महिला पार्षद ने निगम के जोन कार्यालय में ताला जड़ दिया और महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भेदभाव का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए। मामला छग की राजधानी रायपुर के वार्ड नंबर 10 का है। मंगलवार की दोपहर वार्ड क्रमांक 10 की महिला भाजपा पार्षद विश्वदिनी पांडेय अपने समर्थकों के साथ जोन 3 कार्यालय पहुंची और साफ-सफाई नहीं होने और अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठ गई हैं। पार्षद का आरोप है कि विपक्षी पार्टी का होने का कारण उनकी बातें नहीं सुनी जा रही हैं। उन्होंने समर्थकों के साथ मिलकर नगर निगम के जोन-3 कार्यालय पर ताला जड़ दिया और महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी भी साथ थे। वहां समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के मैन गेट पर ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गए। भाजपा पार्षद पांडेय का आरोप है कि उनके वार्ड से कचरा उठाने तक की व्यवस्था नहीं है। सफाई कर्मचारी भी कम कर दिए गए। जिससे न तो नाली की सफाई हो रही, न सड़कों की। लोगों के राशन कार्ड तक नहीं बनाए जा रहे। अंधेरा होने के कारण असामाजिक तत्वों के कारण चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ गई हैं। 8 माह से सुनवाई नहीं हो रही है।