Friday, November 22, 2024
Homeआम मुद्देअवैध खदान की मिट्टी सड़क की साइट सोल्डर में कर रहे डंप,...

अवैध खदान की मिट्टी सड़क की साइट सोल्डर में कर रहे डंप, उड़ने लगी धूल, राहगीर परेशान, सफेदपोशों के दबाव में प्रशासन बना मूकदर्शक! 

बरमकेला। चंद्रपुर – सरिया मुख्य मार्ग के तहत कटंगपाली से बोंदा के मध्य पक्की सड़क किनारे साइट सोल्डर पर डोलोमाइट की अवैध पत्थर खदान की मिट्टी को निकालकर डाल दिया जा रहा है। इससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस सड़क से वाहनों के गुजरते ही धूल के गुब्बार उड़ने लगता है। ऐसे में ग्रामीणों ने अवैध खदान संचालक पर कार्रवाई की मांग की गई है। छग के नवगठित जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ बनने के बाद सरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम कटंगपाली, मौहापाली, जोतपुर बोंदा के आसपास पर डोलोमाइट की अवैध खदान बनाने का काम जोरों पर चल रहा है और अवैध खदानों की संख्या बढ़ गई है। ‌ इन पर किसी प्रकार की कार्रवाई प्रशासन की ओर से नहीं होने से अवैध खदान बनाने का काम खुलेआम चल रहा है। क्योंकि कार्रवाई के लिए अधिकारी सफेदपोश लोगों के दबाव में कार्रवाई के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। इस वजह से अब खदान संचालक मुख्य सड़क चंद्रपुर-सरिया मार्ग पर स्थित कटंगपाली से बोंदा‌ के बीच पक्की सड़क की साइट सोल्डर पर अवैध पत्थर खदान की मिट्टी निकालकर डंप किया जा रहा है । सड़क किनारे मिट्टी के ढ़ेर देखा जा सकता है। जो वाहनों के गुजरते ही धूल बनकर उड़ रहा है और दो पहिया-चार पहिया वाहन चालकों के आंखों में चुभती है। इससे वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। अवैध खदान संचालकों पर माइनिंग व राजस्व विभाग की खुली छूट मिली हुई है लेकिन अब पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी से सड़क पर अवैध तरीके से मिट्टी को डाल दिया जा रहा है। इस पर कार्रवाई की मांग की गई है।

 

 

 

 

बड़े बड़े पत्थर के टुकड़े से नहीं मिली छुटकारा : कटंगपाली से बोंदा के आसपास पर दर्जनों अवैध डोलोमाइट की खदानें संचालित है। जो मौहापाली गांव भीतरी भूभाग लोड़ होकर ट्रैक्टरों में खुला परिवहन करने से पत्थर के टुकड़े सड़क पर गिरने की शिकायत बनी हुई है। क ई बार बाइक चालक इन पत्थरों की वजह से गिर चुके हैं लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब मिट्टी के साथ पत्थर के टुकड़े गिरे रहते हैं और इस गंभीर समस्या का निदान नहीं हो रहा है।

 

 

 

 

मुख्य सड़क की नजदीक बनाई जा रही अवैध खदान : डोलोमाइट की अकूत भंडार होने की वजह से छोटे बड़े खेतिहर जमीनों को अवैध खदान बनाकर खनन किया जा रहा है। इन दिनों कटंगपाली सीमा क्षेत्र के बोंदा की ओर जाने वाली मुख्य सड़क से 100 मीटर दूरी पर एक किसान द्वारा अवैध खदान बनाई जा रही है। जिसकी मिट्टी कटिंग करके जहां तहां डंप कर दिया जा रहा है। मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के सब इंजीनियर संजय कुमार देवांगन को बताने के लिए फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं की।