Friday, October 18, 2024
Homeक्राइमअब एसीबी की रडार में आए महासमुंद सिंघोड़ा के ग्रामीण बैंक मैनेजर...

अब एसीबी की रडार में आए महासमुंद सिंघोड़ा के ग्रामीण बैंक मैनेजर व चौकीदार, किसान से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

रायपुर। एसीबी रायपुर की टीम द्वारा आज महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक अंतर्गत ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक सिंघोड़ा व उसके सहायक चौकीदार को किसान से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शाखा प्रबंधक व चौकीदार किसान से केसीसी ऋण समाप्त होने के बाद उसकी कृषि भूमि को बंधक से हटाने के एवज में रुपए की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक, सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के एक किसान से ग्रामीण बैंक से केसीसी लोन लिया था। उसके द्वारा लोन चुकता करने के बाद भी आरोपी शाखा प्रबंधक मनीष प्रभाकर के द्वारा उसकी कृषि भूमि को बंधक मुक्त करने के लिए 10 हजार रुपए मांगे। जब किसान ने रुपए नहीं दिए तो उसके द्वारा किसान प्रकरण को जबरन रोके रखा गया। बैंक मैनेजर की मनमानी से त्रस्त किसान ने इसकी शिकायत एसीबी रायपुर में की। इसे ईओडब्ल्यू एवं एसीबी प्रमुख आरिफ एच शेख ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक एसीबी पंकज चंद्रा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पीडि़त के द्वारा की गयी शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर मामला सही पाया गया। इस पर शुक्रवार की सुबह डीएसपी शैलेन्द्र पाण्डेय, एसीबी रायपुर की अगुवाई में टीम गठित की गयी एवं उक्त टीम के द्वारा आज बैंक कार्यालयीन समय में आरोपी शाखा प्रबंधक मनीष प्रभाकर एवं उसके साथी चौकीदार हेमलाल यादव को बैंक कार्यालय में ही रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी चौकीदार हेमलाल यादव