छत्तीसगढ़

Youtuber Devraj Patel : छत्तीसगढ़ के फेमस कॉमेडियन देवराज की मौत, सीएम ने जताया शोक

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल (Youtuber Devraj Patel) की सड़क हादसे में मौत हो गई। सोमवार को ये हादसा रायपुर के लभांडी इलाके में हुआ। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक एक ट्रक ने पीछे से देवराज की बाइक को टक्कर मार दी, बाइक से छिटककर देवराज सड़क पर गिरे। सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई। देवराज के मौत पर सीएम ने शोक जताया है।

मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल (Youtuber Devraj Patel) आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दु:ख सहने की शक्ति दे।

देवराज मूलत: महासमुंद के रहने वाले थे। कुछ साल पहले दिल से बुरा लगता है नाम के एक शॉर्ट वीडियो की वजह से देवराज देश में फेमस हुए। कई मीम शेयर हुआ करते थे। देवराज (Youtuber Devraj Patel) सोशल मीडिया में कॉमेडी वीडियो भी बनाया करते थे।

साल 2021 में देवराज और सीएम भूपेश बघेल का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। देवराज उनसे मिलने पहुंचे थे। तब उनके निवास कार्यालय में एक वीडियो बनाया था। इसमें देवराज ने कहा था छत्तीसगढ़ में दो लोग ही फेमस हैं। एक मैं और एक हमारे कका, कका आप टीवी के मुकाबले लाइव लुक में अधिक स्मार्ट दिखते हैं… ये सुनकर सीएम हंस पड़े थे।

देवराज छत्तीसगढ़ के जाने-माने यूट्यूबर रहे। उनके यूट्यूब चैनल के 3 लाख से भी ज्यादा फ ालोवर हैं। देश के प्रसिद्ध यूट्यूबर भुवन बाम के साथ कॉमेडी वेबसीरीज ढिंढोरा में भी काम कर चुके थे। छत्तीसगढ़ सरकार के आत्मानंद स्कूल के विज्ञापन में भी देवराज काम कर चुके थे। इसकी शूटिंग हाल ही में की गई थी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button