खेल

West Indies Tour : वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन दो दिग्गजों की हुई टीम से छुट्टी

Team-announced-for-west-indies-tour : वेस्टइंडीज (West Indies Tour) के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैचों और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है।

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड को जगह मिली है। वहीं, तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की वापसी हुई है। अजिंक्य रहाणे को टेस्ट सीरीज के लिए उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 18 महीने पर बाद टीम इंडिया में रहाणे की वापसी हुई थी। रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 89 और 46 रन की पारी खेली थी।

वनडे टीम में संजू सैमसन की वापसी
वनडे टीम में विकेटकीपर संजू सैमसन की वापसी हुई है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है, वहीं उप कप्तान हार्दिक पंड्या है।

दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया पहले दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहला मैच 12 जुलाई और दूसरा 20 जुलाई से होगा। वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी, वहीं पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगी।

भारतीय टेस्ट टीम :  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर) और नवदीप सैनी।

भारतीय वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button