U19 WC Final IND vs AUS : आईसीसी अंडर-19 पुरुष विश्व कप 2024 के फाइनल (U19 World Cup Final) में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला रविवार (11 फरवरी) को बेनोनी के विलमूर पार्क में खेला जाएगा. भारत ने पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया था. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली थी.
बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल (U19 World Cup Final) में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 2 बार टक्कर हुई है. दोनों ही बार भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है. अब दोनों टीमों के बीच फाइनल में तीसरी बार टक्कर होगी. यदि भारतीय टीम जीतती है, तो यह उसकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत की हैट्रिक होगी. इससे पहले भारतीय टीम वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2012 और 2018 में हरा चुकी है. पिछला वर्ल्ड कप खिताब भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता था.
बता दें कि भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है. साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमाया था. इसके अलावा भारत साल 2016 और 2020 में उप-विजेता रह चुका है. भारतीय टीम की नजरें छठी बार खिताब जीतने पर हैं.
भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा तीन बार अंडर 19 विश्व कप जीता है. उसने यह खिताब 1998, 2002 और 2010 सीजन में जीते हैं. उसे फाइनल में दो बार हार मिली है. यह दोनों ही बार भारतीय टीम ने कंगारुओं को शिकस्त दी थी. इसके अलवा पाकिस्तान दो, जबकि बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एक-एक बार विजयी रहे.
अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का प्रदर्शन
2000 सीजन- Vs श्रीलंका- 6 विकेट से जीते
2008 सीजन- Vs साउथ अफ्रीका- 12 रन से जीते
2012 सीजन- Vs ऑस्ट्रेलिया- 6 विकेट से जीते
2018 सीजन- Vs ऑस्ट्रेलिया- 8 विकेट से जीते
2022 सीजन- Vs इंग्लैंड- 4 विकेट से जीते