

Pwd Transfer News : प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (Transfer PWD) के अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गय है। लंबे वक्त से जमे अफसरों को अलग-अलग जिलों में भेज दिया गया है। इसमें कई उप अभियंता, अधिक्षण और कार्यपालन अभियंता स्तर के अधिकारी हैं। गुरुवार को ये आदेश मंत्रालय से जारी कर दिया गया। विभाग के अवर सचिव केके भूआर्य की ओर से जारी (Transfer PWD) आदेश में 21 अफसरों के नाम है। इन्हें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोंडागांव जैसे अलग-अलग शहरांे में भेजा गया है।



Live Share Market