Sunday, October 6, 2024
Homeशिक्षाTeacher suspend : तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, 3...

Teacher suspend : तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, 3 शिक्षक निलंबित

Bilaspur News : स्कूल समय में बच्चों की देख-रेख में लापरवाही के कारण मस्तूरी ब्लाॅक के शासकीय प्राथमिक स्कूल बाजारपारा, दर्राभांठा के सभी तीन शिक्षकं- संतोष भोई, धनेश्वरी प्रधान एवं कंचन नवरंग को निलंबित (Teacher suspend) कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन की कार्रवाई की है। तीनों निलंबित शिक्षकों को बीईओ कार्यालय मस्तुरी में संलग्न किया गया है। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा।

मंगलवार को दोपहर मध्यान्ह भोजन करने के बाद दो बच्चों की स्कूल परिसर के समीप स्थित तालाब में डूबकर मौत हो गई। स्कूल अवधि में शिक्षकों की लापरवाही के कारण बच्चे बाहर निकल गए और ये हादसा हो गया। निलंबित (Teacher suspend) तीनों शिक्षक सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग से हैं। आगामी व्यवस्था तक मिडिल स्कूल के शिक्षकों को प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बता दें कि मंगलवार को स्कूल के लंच टाइम में नहाने के लिए तालाब गए दो स्कूली बच्चों की डूबने से मौत हो गई। उनका शव रात साढ़े 9 बजे पथरी तालाब में मिला। घटना बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र की है। ग्राम दर्राभांठा शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा दूसरी का छात्र वंश पिता दिलीप भट्ट (उम्र 8 वर्ष) और समीर पिता रामकुमार पटेल (उम्र 8 वर्ष) मंगलवार को स्कूल गए थे।

लंच के समय दोनों अपने अन्य साथियों के साथ स्कूल से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित पथरी तालाब नहाने चले गए। चारों बच्चे नहाने के लिए पानी में उतरे, कुछ देर तैरने के बाद इनमें से दो बच्चे जो उन्हीं की कक्षा के थे, वापस चले गए, लेकिन वंश भट्ट और समीर पटेल वापस स्कूल नहीं पहुंचे। छुट्टी के बाद देर शाम तक दोनों बच्चे घर भी नहीं लौटे। इससे परेशान परिजनों ने उनकी पतासाजी शुरू की।

पूछने पर अन्य बच्चों ने बताया कि दोनों का बैग स्कूल में रखा हुआ है, लेकिन दोनों वहां नहीं हैं। थोड़ी देर बाद उनके साथ नहाने गए बच्चों ने बताया कि वे दोनों तालाब में नहा रहे हैं। इसके बाद सभी तालाब की तरफ गए। रात करीब 9 बजे लोगों ने तालाब में उतरकर खोजबीन शुरू की। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों का शव पानी के अंदर मिला।