Gariaband News : घर से स्कूल जाने निकले एक शिक्षक की लाश (Teacher Dead Body Found) संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिली है। मृतक के मुंह से झाग निकला हुआ था। ऐसे में माना जा रहा है कि शिक्षक ने जहर सेवन कर खुदकुशी की होगी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह सामने आएगी। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। घटना छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक अंतर्गत थाना क्षेत्र पाण्डुका अंतर्गत ग्राम तौरेंगा के मारिया देव जंगल में एक व्यक्ति की लाश कुसुम पेड़ (Teacher Dead Body Found) के नीचे पड़ी मिली। उसकी पहचान शिक्षक चंद्रशेखर साहू ( 53) ग्राम खुटेरी के रूप में की गई। मृतक के मुंह से झाग निकला हुआ था।
पुलिस को आरंभिक जांच में पता चला है कि बुधवार को वह अपने स्कूल पतोरा जाने के लिए निकला था, लेकिन नहीं पहुंचा। तब उसके बेटे ईश्वर ने सोशल मीडिया ग्रुप उसके लापता होने की सूचना डाली थी। इसी के आधार पर मृतक की पहचान हो गई।
उसके स्कूल के शिक्षकों ने फोन से उससे पूछा था कि स्कूल क्यों नहीं आए तो उसने बताया कि वह अपने पुराने गांव जेंजरा गया था वहां से गरियाबंद किसी काम से जाना बताया। वह अपने पुराने गांव गया था, मां के साथ घंटा रहा। उसके बाद गरियाबंद जाना बताकर तौरेंगा का जंगल चला गया जहां उसकी लाश मिली। पास ही उसकी गाड़ी खडी थी। बैग और चप्पल आदि भी थी।