Sunday, October 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरTatapani Mahotsav 2024 : तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव 2024 की तैयारी शुरू

Tatapani Mahotsav 2024 : तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव 2024 की तैयारी शुरू

Tatapani Mahotsav 2024 Balrampur : बलरामपुर- रामानुजगंज में हर साल की तरह इस साल भी तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव 2024 (Tatapani Mahotsav 2024) का आयोजन 14, 15 व 16 जनवरी 2024 को किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग द्वारा महोत्सव को सफल बनाने के लिए एवं यहां आने जाने वाले लोगों को परेशानी न हो इसके लिए तातापानी ग्राउंड का समतलीकरण कार्य एवं मेला कैंपस पहुंच मार्ग मरम्मत का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।

जिससे यहां आने वाले लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी लंबे समय से मैदान के समतलीकरण एवं पहुंच मार्ग को मरम्मत किए जाने की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा की जाती रही है। तातापानी महोत्सव को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्वारा तत्काल निविदा निकाल कर कार्य को ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है.

विभाग के अधिकारियों ने कहा कि तातापानी महोत्सव के पूर्व रास्ते को चकाचक कर दिया जाएगा वहीं मैदान का भी समसालीकरण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा ठेकेदार ने कहा कि कार्य को निर्धारित मापदंड के अनुसार कराया जाएगा।
सड़क बनने आओ गण होगा सुलभ यहां पर सड़क निर्माण कर लिए जाने से आगमन यहां सुलभ होगा आने जाने वालों को परेशानी नहीं होगी दो चक्का पैदल चलने वाले के लिए पर्याप्त जगह भी मिलेगी।