Raipur News : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के नियमितिकरण में अनियमितता करने पर छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के सहायक संचालक आदिवासी विकास विभाग अविनाश श्रीवास को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास आयुक्त ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया।
विभाग (Suspend) के अंतर्गत छात्रावासों और आश्रमों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती में गड़बड़ी के बाद 2012 में एफआईआर दर्ज की गई थी। उसके बाद नियुक्ति और नियमितिकरण की फाइल को साइड कर दिया गया था। लेकिन प्रभारी सहायक आयुक्त के विरुद्ध शिकायत की गई कि नियमितिकरण प्रक्रिया में गड़बड़ी की गई है। अपात्रों को पात्र बताकर नियमित कर दिया गया।
इस मामले में आयुक्त शम्मी आबिदी ने जांच के आदेश दिए थे। रायपुर से एक अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया था। उन्होंने जांच रिपोर्ट कार्यालय आयुक्त में प्रस्तुत की थी। इसके बाद आयुक्त ने सोमवार को सहायक संचालक और प्रभारी सहायक आयुक्त अविनाश श्रीवास सस्पेंड (Suspend) कर दिया।
आदेश में लिखा गया कि सहायक संचालक ने विहित प्रक्रिया का उल्लंघन और अनियमितता करते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियमित वेतनमान स्वीकृत किया था। निलंबन (Suspend) अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास नवा रायपुर तय किया गया है।